‘At the stroke of the midnight hour… भारत | Darbhanga स्वतंत्रता दिवस परिशिष्ट l भारत भाग्य विधाता… जय हे @Independence Day Special…
Team
DeshajTimes.Com
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने धारा 144 की जांच के नाम
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने धारा 144 की जांच के नाम पर घूस लेते मुजफ्फरपुर जिले के शिवाईपट्टी थाना में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात घूसखोर दरोगा मधुबनी जिले
के भेजा थाना का निवासी सुमन जी झा को गिरफ्तार कर लिया है। घूसखोर सुमन झा चाचा-भतीजा के बीच चल रहे जमीनी विवाद में घूस मांगते धराया। वह एक पक्ष जो भतीजा था, से जांच के नाम पर ग्यारह हजार रुपए रिश्वत लेते पकड़ा गया है।
गिरफ्तारी के समय वह हंगामा खड़ा करते जुटा ली भीड़, फिर?
जानकारी के अनुसार,निगरानी की टीम ने दरोगा सुमन को बनघारा बाजार के पास से पकड़ा। गिरफ्तारी के समय वह हंगामा खड़ा करते हुए कुछ लोगों को जुटाकर निगरानी टीम से भिड़ गया। उसने माहौल बनाने की भी कोशिश की लेकिन उसकी दाल नहीं गली। उसके पास से घूस की राशि बरामद की गई।
जब बुलेट पर सवार दरोगा सुमन जी झा पहुंचा, जाल बिछा था
इसकी शिकायत पीड़ित भतीजा निगरानी अन्वेषण ने ब्यूरो से की। इसके बाद निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने जांच की। पुष्टि हो जाने के बाद निगरानी की टीम ने जाल बिछाया। जब बुलेट पर सवार दरोगा सुमन जी झा ने विवादित जमीन पर जांच के नाम पर ग्यारह हजार रुपए रिश्वत लेकर, जैसे ही निकला। निगरानी विभाग की टीम ने दारोगा को दबोच लिया।