
मुजफ्फरपुर में हाई-टेक चोरी! गैस कटर से SBI ATM को उड़ाया। गुरुवार सुबह का बड़ा खुलासा!मुजफ्फरपुर में सनसनी! गैस कटर से काटकर SBI ATM से लाखों उड़ाए जाने की आशंका, पुलिस अलर्ट – कितने रुपये उड़ाए, चल रही जांच? SBI ATM को चीरकर गायब हुए लाखों! ATM कटा… पैसे गायब! मुजफ्फरपुर के रेपुरा बाजार में बड़ी वारदात, देखें पूरा मामला@मुजफ्फरपुर,देशज टाइम्स।
मुजफ्फरपुर में गैस कटर से SBI ATM कट, लाखों की चोरी की आशंका, इलाके में सुबह-सुबह फैली सनसनी, जांच में पुलिस
सरैया (मुजफ्फरपुर), देशज टाइम्स। मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत रेपुरा बनौली बाजार से बड़ी वारदात सामने आई है। यहां अज्ञात चोरों ने SBI के ATM को गैस कटर से काटकर रुपये चुरा लिए। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई।
सुबह दिखा टूटा ATM, मौके पर भीड़
गुरुवार सुबह जब लोग बाजार पहुंचे तो उन्होंने SBI ATM को कटा हुआ देखा। देखते ही देखते आसपास भीड़ जुट गई और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
कितनी राशि की हुई चोरी?
पुलिस के अनुसार, ATM में कितने रुपये थे और चोरी की गई राशि कितनी है, इसका स्पष्ट पता SBI कर्मचारियों के आने पर ही चल पाएगा। फिलहाल अनुमान लगाया जा रहा है कि लाखों रुपये की चोरी हुई होगी।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलने पर सरैया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि चोरों का सुराग लगाया जा सके।