मुख्य बातें : शिवदाहा में करोड़ों खर्च फिर भी नहीं मिला एक बूंद पानी
गायघाट, देशज टाइम्स। नल जल योजना की हकीकत गांवों में दिखती है। यहां के लोग शुद्ध पेयजल के लिए तरस रहे हैं। लेकिन अभी तक सही रूप से नल को जल नहीं मिल रहा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी सात निश्चय योजना कहीं-न-कहीं सिस्टम में व्याप्त भ्रष्टाचार ने उसका बंटाधार कर रखा है।
गायघाट प्रखंड में कई पंचायत में नल जल योजना बदतर स्थिति में हैं। प्रखंड की बात करें तो यहां के कुल 23 पंचायतों के करीब 300 वार्डों में शुद्ध पेयजल पहुंचाने का काम अब तक पूरा नहीं किया जा सका है। कागजों पर 90 फीसदी लोग नल जल योजना का लाभ लें रहे है।
प्रखंड क्षेत्र के कई वार्ड ऐसे हैं, जहां आज तक एक बूंद पानी लोगों को नसीब नहीं हुआ। शिवदाहा पंचायत के मुखिया गणेश ठाकुर बताते हैं कि कई जगहों पर घटिया सामान से अबतक नल जल योजनाओं में करोड़ खर्च हो गये हैं। सभी वार्डवासी को पानी की आपूर्ति नहीं है।
केवटसा के कई वार्डों में निम्न स्तर के पाइप लगाने से आए दिन पाइप लिक होते रहते हैं। क्या कहते है। जेई ने बताया कि कई गांवों की लंबी दूरी होने के कारण यह समस्या आ रही है। स्थल निरीक्षण कर कार्य को पूर्ण करने के लिए विभाग तत्पर है।
क्या कहते हैं मुखिया संघ अध्यक्ष-
मुखिया संघ अध्यक्ष अजय कुमार सिंह उर्फ गुड्डू ने बताया कि कार्य में गति लाने की आवश्यकता है। ताकि प्रत्येक वार्ड के ग्रामीणों को जल्द से जल्द शुद्ध पेयजल मुहैया कराया जा सके।
मुखिया संघ अध्यक्ष अजय कुमार सिंह उर्फ गुड्डू ने बताया कि कार्य में गति लाने की आवश्यकता है। ताकि प्रत्येक वार्ड के ग्रामीणों को जल्द से जल्द शुद्ध पेयजल मुहैया कराया जा सके।
प्रखंड की अधिकतर पंचायतों में नल जल योजना का काफी बुरा हाल है। योजना के नाम पर करोड़ों खर्च के बावजूद सभी वार्डों में पेयजल आपूर्ति शुरू होने की बात तो दूर अब तक कई गांवों में भूमिगत पाइप भी नहीं बिछाए जा सके हैं। पेयजल आपूर्ति के लिए बिछाई जाने वाली पाइप कहीं जमीन के ऊपर ही जहां-तहां फेंके पड़े हैं तो कहीं पानी की आपूर्ति शुरू होने से पहले ही नल प्वाइंट पूरी तरह ध्वस्त हो चुके हैं।
ग्रामीणों ने कहा कि नल जल योजना से एक तो उन्हें पीने का पानी नहीं मिल रहा है वहीं भूमिगत पाइप बिछाने के लिए जगह-जगह सड़कों को भी तोड़ कर छोड़ दिया गया है। ग्रामीणों ने घर-घर नियमित रूप से पेयजल आपूर्ति शुरू करवाने व टूटी सड़कों की अविलंब मरम्मत करवाने की मांग प्रखंड प्रशासन से की है।
--Advertisement--