DEEPAK KUMAR| गायघाट में डीलरों की बढ़ी मनमानी, केवाईसी के नाम पर दो महीनें (Two months’ ration missing in Muzaffarpur’s Gaighat) का राशन गबन करने की बू आ रही है|
प्रखंड क्षेत्र के महमदपुर शुरा पंचायत स्थित सेनिया में डीलर द्वारा दो माह के राशन गबन करने पर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।ग्रामीण विनय राय,रौशन राय, किशोरी राय,डोमन राय व झरी राय आदि ने बताया कि डीलर अरुण राय ने राशनकार्ड का केवाईसी कराने का झांस देकर कार्डधारियों से पॉश मशीन पर जून माह का अंगूठा लगवा लिया।
इस बीच जब ग्रामीण राशन की मांग करते तो जवाब मिलता कि उपर से ही राशन नहीं आ रहा है,केवाईसी हो जायेगा तब राशन वितरण होगा। लोग इस बात को समझ पाते तब तक डीलर ने चालाकी से जुलाई माह का भी अंगूठा लगवा लिया। जब लोगों को पता चला कि पंचायत के ही दूसरे डीलर राशन का वितरण कर रहे हैं तो ग्रामीणों ने इसकी जानकारी लेना शुरू किया तब पता चला कि डीलर के उपर चार सौ क्विंटल खाद्यान्न का ओभर ड्यू चल रहा है।
इसके कारण उसे राशन का आवंटन नहीं मिला किंतु दो माह का अंगूठा लगवा कर वह करीब डेढ़ सौ क्विंटल खाद्यान्न मेकअप कर दिया। मामले की जानकारी के बाद ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में जिला में शिकायत की गई थी। लेकिन न कोई जांच हुआ न कोई कार्रवाई।
बताया जा रहा है कि डीलर दबंग प्रवृत्ति का है व वर्ष 2017 में गायघाट के तात्कालीन एमओ नारायण दास को घूस लेते रंगे हाथों विजिलेंस से पकड़वा दिया था।इस घटना के बाद से कोई पदाधिकारी भी उसके मामले में पड़ने से कतराते हैं। इस संबंध में जब एसडीएम पूर्वी अमित कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि संबंधित डीलर के खिलाफ जल्द ही जांच होगी व कार्रवाई भी होगा।