Muzaffarpur News|Darbhanga News|Darbhanga की महिला Muzaffarpur में Liquor Smuggling Gang चलतीं थी| इसका बड़ा खुलासा, रेल पुलिस प्रभारी मनीष कुमार ने किया। इस मामले में महिला समेत दो शराब तस्करों (Woman smuggler from Darbhanga along with two arrested in Muzaffarpur) को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, इनके पास से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त करते पुलिस आगे की तहकीकात में जुटी है। जहां,
Muzaffarpur News|Darbhanga News| स्टेशन के भीतर भी जब यात्रियों के बीच यह अभियान चला तो इसका
जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर रेल पुलिस को लगातार सूचना आ रही थी कि स्टेशन परिसर में शराब तस्करी का रैकेट चल रहा है। इसकी भनक लगते ही पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बड़ा अभियान चलाया। इसके तहत रेलवे स्टेशन के चारों ओर विशेष सर्च अभियान चलाया गया। वहीं, स्टेशन के भीतर भी जब यात्रियों के बीच यह अभियान चला तो इसका परिणाम भी सामने आया।
Muzaffarpur News|Darbhanga News| महिला दरभंगा जिले के केवटी की रहने वाली थी। उसी की निशानदेही पर जब टीम आगे बढ़ी
जानकारी के अनुसार, जैसे ही अभियान दल प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची। वहां, यात्रियों के बीच शराब की तलाशी अभियान चलाना शुरू किया। तभी पुलिस को Liquor Smuggling Gang सामने मिला। इसमें एक महिला भी शामिल थी। महिला दरभंगा जिले के केवटी की रहने वाली थी। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने अपना पता दरभंगा जिले के केवटी निवासी सुशील महतो की पत्नी रीता देवी के रूप में बताया। वहीं, उसी की निशानदेही पर जब टीम आगे बढ़ी तो…
Muzaffarpur News|Darbhanga News| प्लेटफार्म नंबर एक से 105 बोतल अवैध विदेशी शराब के साथ दूसरा तस्कर
रेल पुलिस को मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक से 105 बोतल अवैध विदेशी शराब के साथ दूसरा तस्कर मिला जो सकरा के योगेंद्र महतो है। फिलहाल, पुलिस ने एक महिला समेत दो तस्करों को गिरफ्तार कर एक्साइज एक्ट में केस दर्ज करते हुए आगे की तहकीकात तेज कर दी है। दोनों से लंबी पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।