National News, Bihar News, Political News खबर पक्की है…PM Modi से मिले CM Nitish…। जहां अभी अभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने बिहार के सीएम नीतीश कुमार दिल्ली पहुंचे हैं। वहीं, इधर, बिहार में आगामी बजट सत्र के संचालन को लेकर रार है। स्पीकर अड़े हैं। उपाध्यक्ष डटे हैं। ऐसे में, स्पीकर नहीं विधानसभा उपाध्यक्ष करेंगे बजट सत्र का संचालन मगर…फंसा है दांव। जहां, मांझी के दो मंत्री पद की मांग के समर्थन में चिराग पासवान भी उतर आए हैं। पढ़िए पूरी खबर
National News | Bihar News | Political News | दिल्ली में बुधवार को पीएम मोदी ने राज्यसभा में अपना संबोधन किया
दिल्ली में बुधवार को पीएम मोदी ने राज्यसभा में अपना संबोधन किया। उसके बाद सीएम नीतीश कुमार से उनकी मुलाकात हुई। उनकी मुलाकात की आधिकारिक जानकारी सबसे पहले पीएमओ ने एक्स के जरिए जारी की।
Chief Minister of Bihar, Shri @NitishKumar, met Prime Minister @narendramodi. pic.twitter.com/90j2edfVXE
— PMO India (@PMOIndia) February 7, 2024
National News | Bihar News | Political News | बिहार में सरकार के सहयोगी बदलने के बाद सीएम नीतीश और पीएम मोदी की यह पहली मुलाकात
बिहार में सरकार के सहयोगी बदलने के बाद सीएम नीतीश कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी की यह पहली मुलाकात है। इससे पहले पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार की आखिरी मुलाकात जी 20 डिनर में हुई थी। तब नीतीश कुमार के साथ बिहार में भाजपा नहीं थी।
National News | Bihar News | Political News | बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने इस्तीफे को लेकर कहा कि मैं पद से इस्तीफा नहीं दूंगा
वहीं, बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने इस्तीफे को लेकर कहा कि मैं पद से इस्तीफा नहीं दूंगा, इसको लेकर विधानसभा के डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी ने कहा कि स्पीकर को पद से इस्तीफा दे देना चाहिए, नियम यही कहता है, उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आ गया है तो वो पद पर नही रह सकते हैं।
National News | Bihar News | Political News | जब स्पीकर के खिलाफ प्रस्ताव सदन में मूव होगा तो वे चेयर पर नहीं रह सकते हैं
अगर वो पद नहीं छोड़ रहे तो अपनी पार्टी के दबाव में ऐसा कर रहे हैं। जब स्पीकर के खिलाफ प्रस्ताव सदन में मूव होगा तो वे चेयर पर नहीं रह सकते हैं, आगामी बजट सत्र का संचालन स्पीकर नहीं विधानसभा उपाध्यक्ष करेंगे।
National News | Bihar News | Political News | मांझी के समर्थन में अब लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान भी उतर गए
प्रदेश में नई सरकार में जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन को मंत्री को कार्यभार देने, मांझी का एनडीए की सरकार पर एक और मंत्री पद का दबाव के बीच मांझी की इस मांग का समर्थन और इसे जायज बताते हुए एनडीए के ही एक अन्य घटक दल लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान भी उतर गए हैें।
National News | Bihar News | Political News | ये मुझे नहीं पता, लेकिन हम इतना जरूर मानते हैं कि
चिराग ने कहा कि जीतन राम मांझी ने गठबंधन के भीतर यह मांग रखी थी या नहीं रखी थी, शपथ लेने के पहले इस विषय पर कोई स्पष्ट बात हुई थी या नहीं हुई थी, ये मुझे नहीं पता, लेकिन हम इतना जरूर मानते हैं कि भले ही उनके विधायकों की संख्या कम हो, पर आज की तारीख में जो राजनीतिक हालात हैं, उसमें उनके विधायकों की संख्या का महत्व तो है ही!
National News | Bihar News | Political News | उस पर चर्चा जरूर होनी चाहिए और किसी तरह का अन्याय नहीं होना चाहिए
चिराग ने कहा कि अगर मांझी एक और मंत्री पद की मांग कर रहे हैं तो उस मांग को जरूर सुना जाना चाहिए। उस पर चर्चा जरूर होनी चाहिए और किसी तरह का अन्याय नहीं होना चाहिए।
National News | Bihar News | Political News | चिराग ने मुस्कुराते हुए कहा, अब मन डोल रहा है कि नहीं ये हमको नहीं पता!
पत्रकारों ने चुटकी लेते हुए जब चिराग से पूछा कि मांझी का महागठबंधन में जाने को मन डोल रहा है, जिसपर चिराग ने मुस्कुराते हुए कहा, अब मन डोल रहा है कि नहीं ये हमको नहीं पता! लेकिन ये बात अवश्य है कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के बाबत उन्हें इस तरह का ऑफर मिलना कोई आश्चर्य की बात भी नहीं है।