बिहार में बेरोजगारी का आलम यह है कि लोग लगातार ठगों के हाथों अपनी पूंजी गंवानें को मजबूर हो रहे। ताजा मामला नवादा जिले का है जहां नौकरी का झांसा देकर दो लाख 32 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आने के बाद पुलिस भी सकते में। वहीं, पीड़ित गोनावां निवासी शंभू सिंह के पुत्र राहुल कुमार ने गुरुवार को नगर थाना में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है। पढ़िए पूरी खबर
पीड़ित ने बताया कि गोनावां में काली मंदिर के समीप करीब तीन साल से सन्नी कुमार साह नामक युवक किराए पर रहता था। वह बेगूसराय जिले के फुलवरिया के वार्ड संख्या तीन रहीम टोला के निवासी विजय साह का पुत्र है। उसने नौकरी का झांसा देकर 80 हजार रुपये पे फोन के माध्यम से मांगा। फिर कुछ दिन बाद 1 लाख 52 हजार रुपया नगद रुपया दिए। उसने कुल 2 लाख 32 हजार रुपए ठग लिये।
पीड़ित ने बताया कि आरोपी ने नौकरी लगाने के एवं में 11 लाख रुपये की मांग की थी। मेरे पास पैसे नहीं थे। इसलिए अपने साथी दक्षा कुमार के पे फोन से तीन अलग-अलग बार में कुल 80 हजार रुपये उसे दिए। 19 अप्रैल को 40 हजार रुपये, 20 अप्रैल को 30 हजार और फिर 10 हजार रुपये दिए। 29 की शाम जब सन्नी के मोबाइल पर संपर्क किया तो मोबाइल स्वीच ऑफ मिला। तब मोबाइल पर मैसेज भी किया, लेकिन उसका कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद ठगी का अहसास हुआ।
पीड़ित का दावा है कि आरोपी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का धंधा करता है और साइबर अपराधी गिरोह से जुड़ा है। पीड़ित ने नगर थाना में आवेदन देकर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित ने पुलिस से आरोपी से पैसे लौटवाने की भी गुहार लगाई है। वहीं आवेदन मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। आरोपी का पता लगाया जा रहा है। एफ आई आर दर्ज कर पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है ,ताकि ठगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा सके।