नवादा के डीएम यशपाल मीणा के अधिकारियों को गाली देने दिए जाने के मामले में इतना तूल पकड़ लिया कि आखिरकार राज्य सरकार को उन्हें नवादा से हटाना पड़ा। तब कहीं अब अधिकारियों का विरोध शांत हुआ है।
गालियां देते वीडियो वायरल होने के कारणसरकार की किरकिरी हुई थी। अधिकारियों के विरुद्ध व उनके उदंड व्यवहार के कारण आखिरकार उन्हें हटा दिया गया है।
सरकार ने नवादा के डीएम और एसपी को बदल दिया है। भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी वर्तमान में वैशाली की डीएम उदिता सिंह को नवादा का नया डीएम बनाया गया है। वहीं आईपीएस अधिकारी डॉ.गौरव मंगला नवादा का नया एसपी बनाये गये हैं।
नवादा के डीएम यशपाल मीणा को वैशाली का डीएम बनाकर भेजा गया है। नवादा एसपी डीएस सांवलाराम फिलहाल छुट्टी पर बताई गई हैं। उनके केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की चर्चा है।
जो जानकारी है उसके मुताबिक उदिता सिंह नवादा की चौथी महिला डीएम होंगी। इसके पूर्व एन विजय लक्ष्मी, सफीना ए एन, एडी ठकरे नवादा की डीएम रह चुकी हैं। डीएम क्या स्थान तलब स्थानांतरण से निचले अधिकारियों में खुशी देखी जा रही है ।क्योंकि शायद ही कोई अधिकारी होगा जिसे उन्होंने गालियां नहीं दी होगी ।डीएम के गालियां देने व अपमानजनक व्यवहार के कारण नवादा की जिला के अधिकारी त्रस्त थे ।अपने अहंकार नीति के कारण उन्होंने कई अधिकारियों बुरी तरह से फजीहत की थी।