kk Pathak | Bihar News | हेडमास्टरों पर अब होगा FIR…। जी हां, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक पूरी तरह से एक्शन में हैं। पहले विश्वविद्यालयों के वीसी पर एक्शन और एफआईआर और अब टारगेट पर स्कूलों के हेडमास्टर। सुधरों नहीं तो सुधार देंगे। ऊपर से एफआईआर ठोक (Now FIR will be filed against headmasters in Bihar) देंगे कि तर्ज पर केके पाठक का एक्शन सामने है जहां…,
kk Pathak | Bihar News | एक सप्ताह के अंदर उन्हें ठीक कर लें। नहीं तो
गोपालगंज के कई स्कूलों की जांच में गड़बड़ी मिलने के बाद संबंधित प्रधानाचार्यों को दो टूक हिदायत केके पाठक ने दी है। एक सप्ताह के अंदर उन्हें ठीक कर लें। नहीं तो प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। इसके साथ ही शिक्षा विभाग की ओर से यह भी कहा गया है कि स्कूल के शौचालय में टाइल्स नहीं लगाने वाले हेडमास्टरों पर भी एफआईआर होगा।
kk Pathak | Bihar News | विभिन्न प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर
जानकारी के अनुसार, दरअसल, विभाग से मिले निर्देश के बाद गोपालगंज के डीपीओ समग्र शिक्षा रंजीत पासवान ने विभिन्न प्रखंडों के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया। जांच के दौरान विभिन्न प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर डीपीओ ने सभी प्रधानाध्यापकों को सख्त निर्देश जारी किया है। साथ ही उन्होंने एक सप्ताह के अंदर सभी कमियों को दूर करने की समय सीमा भी तय की है।
kk Pathak | Bihar News | विभिन्न प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर
डीपीओ ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि एक सप्ताह के अंदर सभी कमियों को दूर नहीं करने पर राशि गबन की प्राथमिकी दर्ज कर विभाग को रिपोर्ट की जाएगी। इन विद्यालयों में बैकुंठपुर प्रखंड का उत्क्रमित मध्य विद्यालय सेरहापुर सिरसा, विजयीपुर प्रखंड का
नवसृजित प्राथमिक विद्यालय छितौना टोला और फुलवरिया प्रखंड का नवसृजित प्राथमिक विद्यालय सावनहीपट्टी शामिल हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया कि विद्यालय में जो भी कमियां पाई जाएं, उन्हें दूर करें तथा सुधार कार्य के बाद ली गई फोटोग्राफ सहित रिपोर्ट जिला कार्यालय को प्रस्तुत करें।