नई पहल है। अब भारतीय रेलवे और डाक विभाग मिलकर डोर टू डोर डिलीवरी करेंगे। इससे अब घर बैठे आप पार्सल भेज और मंगवा सकेंगे। इसके लिए अब ट्रांसपोर्ट की तरह आपका सामान सिर्फ एक फोन पर रेलवे के साथ मिलकर इंडिया पाेस्ट घर तक पहुंचाएगा। उत्तर बिहार के व्यवसायियाें व आम लोगों के लिए मुजफ्फरपुर और दक्षिण बिहार के लिए पटना में कलेक्शन सेंटर बनेगा।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
रेलवे ने सामान ढाेने और इंडिया पाेस्ट पार्सल घर तक पहुंचाने के अपने अनुभव का इस्तेमाल इस काम में करेगा। बड़े पैमाने पर पार्सल घर तक पहुंचाने के लिए हुए करार के बाद व्यवसायियाें काे काफी राहत मिलेगी।अब इंडिया पाेस्ट और रेलवे मिलकर बड़े पैमाने पर इस काम को करने जा रहा है। इसकाे लेकर दाेनाें विभाग अपने अनुभव व ऊर्जा लगाएंगे। इससे व्यवसायियाें काे काफी सस्ता और कम समय में उनका सामान उनके गंतव्य तक पहुंच जाएगा।
पूमरे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि लॉजिस्टिक यानी पार्सल काे ढाेने व पहुंचाने का काम ताे पहले से ही हाेता रहा है। लेकिन अब इंडिया पाेस्ट और रेलवे मिलकर बड़े पैमाने पर इस काम को करने जा रहा है। इसकाे लेकर दाेनाें विभाग अपने अनुभव व ऊर्जा लगाएंगे। इससे व्यवसायियाें काे काफी सस्ता और कम समय में उनका सामान उनके गंतव्य तक पहुंच जाएगा।
इसकाे लेकर पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा और इंडिया पाेस्ट के बिहार सर्किल के चीफ पाेस्टमास्टर जनरल केके शर्मा ने करार किया। इसमें उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार काे दाे जाेन में बांट कर बड़े पैमाने पर लाेगाें के घर तक उनके पार्सल काे पहुंचाने का निर्णय लिया गया।