मधुबनी, देशज टाइम्स। जिले के फुलपरास थाना क्षेत्र के अमौजा गांव में बीते मंगलवार को दो भाई के आपसी विवाद में एक नवजात शिशु की मौत हो गई। मृतक शिशु की पहचान अमौजा गांव निवासी बंशी झा की पुत्री कीर्ति कुमारी डेढ़ माह के रूप में हुई है। मृतक शिशु के पिता बंशी झा ने अपने भाई मुरली झा सहित पांच लोगों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करवायी है।
उन्होंने आरोप लगाया है कि गाली गलौज करते हुए हाथ में लिए ईंट को फेंका ,जिसमें नवजात शिशु का सर फट गया जिसके बाद बेहोशी की हालत में शिशु को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने नवजात को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी स्थानीय थाना पुलिस को दी गई।
पुलिस ने मृतक शिशु के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है। इधर थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी अवंतिका दिलीप कुमार ने बताया कि मृतक बच्ची के पिता के लिखित बयान पर पांच लोगों पर केस दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।