back to top
30 अप्रैल, 2024
spot_img

Bihar Weather: बिहार में फिर बिगड़ा मौसम का मिजाज, कई जिलों में टप-टप बरसा पानी, गिरे बड़े-बड़े ओले, 3 की मौत, अगले 48 घंटे ऑरेंज अलर्ट

spot_img

देशज टाइम्स | Highlights -

Advertisement
Advertisement

बिहार के मौसम में तेजी से बदलाव हुआ है। नमी लेकर आ रही पुरवा और दक्षिण पुरवा हवाओं की वजह से बारिश की स्थिति बनी है। पटना सहित राज्य के अधिकतर जिलों में बादल छाये हैं। वहीं, साइक्लोनिक सरकुलेशन की वजह से पटना समेत बिहार के कई जिलों में कहीं कम वहीं कहीं बहुत ज्यादा बारिश हुई (Orange alert for next 48 hours) है।

जय बाबा केदार..!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deshaj Times (@tdeshaj)

 

इधर गया में दोपहर बाद झमाझम बारिश हुई। जिले में कई जगहों पर गरज-तड़क के साथ बारिश की सूचना है। औरंगाबाद में बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की घटना हुई। रोहतास जिले में ओले पड़ने से तापमान में अच्छी खासी गिरावट दर्ज की गई है।

पटना समेत कई जिलों में वज्रपात भी हुआ है। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई है। आइएमडी की तरफ से जारी बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक दक्षिणी-पूर्वी और इससे ऊपर डेढ़ किलोमीटर ऊपर तक पछुआ-उत्तर हवा चल रही है। इसके अलावा बिहार के दक्षिणी हिस्से से एक ट्रफ लाइन भी गुजर रही है। इससे अगले 1 से 2 दिनों तक बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। अगले दो दिनों तक राज्य में हवा का प्रभाव देखने को मिलेगा।

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार
शुक्रवार को भी यही स्थिति बनी रहेगी। झारखंड से सटे जिलों में मौसम के बदलाव का असर विशेष दिखेगा। गुरुवार को राज्य के उत्तर पूर्व, उत्तर पश्चिम और उत्तर मध्य भाग में मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। पटना में गुरुवार को भी आंशिक बारिश के आसार जताए गये हैं।

गोह और मदनपुर के इलाके में ठनका गिरने की जानकारी मिली है। शाम छह बजे मौसम विभाग ने रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, गया, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, मुंगेर, बेगूसराय और खगड़िया के लिए मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया। राजधानी पटना में भी बादलों के छाये रहने से लोगों में बारिश को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रही।

मौसम विभाग के मुताबिक
48 घंटे के दौरान रात में मध्यम स्तर के बादल छाए रहेंगे। हवा का प्रवाह भी 5 से 10 डिग्री सेल्सियस तक होगा। रात में मध्यम स्तर के बादल भी छाए रहने के साथ नमी व ट्रफ रेखा के प्रभाव के बाद मौसम में बदलाव दिखाई पड़ेंगे। मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान रात के तापमान में दो से 4 डिग्री की वृद्धि का पूर्वानुमान है।

पटना के अलावे औरंगाबाद, बांका, भागलपुर, मुंगेर, रोहतास, जमुई, डेहरी, अरवल, जहानाबाद, नवादा, नालंदा, कैमूर, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय और खगड़िया जिलों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी रिकॉर्ड की गई है। हालांकि रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, गया, कैमूर, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय और खगड़िया में वज्रपात भी हुआ। औरंगाबाद में वज्रपात की वजह से 3 लोगों की मौत भी हुई है।

इससे पहले, रोहतास जिले के कई हिस्सों में गुरुवार दोपहर एक बजे ओले गिरे। पांच मिनट तक लगातार ओले गिरने से जिले के कई हिस्से पट गए। उसके बाद बारिश शुरू हुई, जो रुक-रुककर हो रही है। सुबह से मौसम में बदलाव दिख रहा था। छिटपुट बादल थे, परंतु दोपहर 12 बजे घने बादलों की वजह से अंधेरा छाने लगा। एक बजे के आसपास पहले ओले गिरना शुरू हुए फिर बारिश शुरू हो गई। सासाराम प्रखंड, शिवसागर, चेनारी प्रखंड के बड़े इलाके में ओले गिरे हैं।

जरूर पढ़ें

Darbhanga NH-27 पर भीषण टक्कर, कार-बुलेट 20 फीट नीचे गिरे, रतनपुर के अब्दुल रहमान की ऑन द स्पॉट मौत

आंचल कुमारी, दरभंगा, देशज टाइम्स। Darbhanga NH-27 पर बुधवार को सिमरी थाना क्षेत्र के...

200 मीटर तक धारा 163 – के संगीन साए में मोबाइल, ब्लूटूथ, हथियार, भीड़, मोबाइल, शोरगुल बैन! कुछ भी नहीं…जानिए Darbhanga में कैसे होगी...

बिहार इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा,2025 की दरभंगा में आयोजन की तैयारी पूरी हो चुकी है।...

Bihar की लाडली बेटी बनीं Prime Minister…कमला प्रसाद-बिसेसर बनीं Trinidad और Tobago की PM

बिहार आज दोबारा गर्व से गौरवान्वित है। कमला प्रसाद-बिसेसर का दोबारा त्रिनिदाद और टोबैगो...

26/11, कसाब की फांसी से UnderWorld तक… Darbhanga के लाल Deven Bharti बने Mumbai Police के नए Commissioner

मुंबई की कमान दरभंगा के लाल के हाथ में। अजमल कसाब को फांसी तक...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें