back to top
17 जून, 2024
spot_img

Patna High Court | पटना हाईकोर्ट का शिक्षकों के Certificates Case की जांच में बड़ा फैसला, Case Closed

spot_img
Advertisement
Advertisement

Patna High Court | पटना हाईकोर्ट का शिक्षकों के Certificates Case की जांच में बड़ा फैसला सामने आया है जहां Case को Closed कर दिया गया हैै। पटना में हाईकोर्ट ने नियोजित शिक्षकों की फर्जी डिग्री की जांच करते रहने और जालसाजी व धोखाधड़ी का पता चलते ही उचित कार्रवाई करने का आदेश दिया। इसके साथ ही सर्वशिक्षा अभियान के तहत बहाल शिक्षकों के सर्टिफिकेट की जांच का मामला पटना हाईकोर्ट ने निष्पादित (case closed) कर (Patna High Court’s big decision) दिया है। इससे पहले चार अप्रैल को पटना हाई कोर्ट ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत नियुक्त शिक्षकों के सर्टिफिकेट जांच (investigation of teachers’ certificates) के मामले पर अपना निर्णय सुनाते हुए कहा था कि जहां भी जांच आगे बढ़ी है। जालसाजी या धोखाधड़ी का पता चला है, वहां उचित कार्रवाई की जाए।

Patna High Court News | कई शिक्षक जाली शैक्षणिक, प्रशिक्षण प्रमाण पत्र पर बहाल हो गए। बहाली में खूब भाई-भतीजावाद

मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति के विनोद चन्द्रन और न्यायमूर्ति हरीश कुमार की खंडपीठ ने रंजीत पंडित की ओर से दायर अर्जी पर सुनवाई के बाद उसे निष्पादित किया। आवेदक की ओर से कोर्ट को बताया गया कि वर्ष 2006 से 2015 के बीच केंद्र के पैसा से राज्य सरकार ने पंचायतों में नियमित शिक्षकों की नियुक्तियां की। कई शिक्षक जाली शैक्षणिक और प्रशिक्षण प्रमाण पत्र देकर बहाल हो गये। बहाली में खूब भाई-भतीजावाद हुआ। उनका कहना था कि फर्जी प्रमाण पत्रों पर बहाल शिक्षकों को इस्तीफा देने और उनपर किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई नहीं करने के निर्देश पर करीब हजार शिक्षकों ने इस्तीफा दे दिया।अन्य के प्रमाणपत्रों का सत्यापन किया जा रहा है।

Patna High Court News | पिछले नौ वर्षों में 2561 के खिलाफ 1317 एफआईआर दर्ज

महाधिवक्ता पीके शाही ने कोर्ट को बताया कि अब तक निगरानी ब्यूरो ने लगभग लाख प्रमाणपत्रों का सत्यापन किया है। इनमें से करीब 2019 प्रमाणपत्र जाली पाए गए हैं। पिछले नौ वर्षों में 2561 के खिलाफ 1317 एफआईआर दर्ज की गई है। 1252 शिक्षकों को सेवा से बर्खास्त किया गया है। उनका कहना था कि कुछ शिक्षकों ने हाईकोर्ट में रिट याचिका दायर की है जिसके आधार पर वे पद पर बने हुए हैं।

यह भी पढ़ें:  Bihar CM Nitish Cabinet में 20 एजेंडों पर मुहर, Madhubani समेत 4 New Airports, 3 Five Star Hotels – रोजगार, शिक्षा और पर्यटन-हर वर्ग को छूने वाला फैसला

Patna High Court News | नियोजित शिक्षकों के 3,52,927 फोल्डर मिलने थे। लेकिन

निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की ओर से वरीय अधिवक्ता अंजनी कुमार ने कोर्ट को बताया कि नियोजित शिक्षकों के 3,52,927 फोल्डर मिलने थे। लेकिन निगरानी अन्वेषण ब्यूरो को केवल 2, 80,759 फोल्डर प्राप्त हुए। इनमें सितंबर 2023 तक 8,30,237 प्रमाण पत्र थे।

Patna High Court News | 2157 प्रमाण पत्र मिले जाली

प्रमाणपत्रों को सत्यापन के लिए संबंधित बोर्डों, विश्वविद्यालयों को भेजा गया। 5,90,945 प्रमाणपत्रों का सत्यापन किया गया। इस प्रकार करीब 71 प्रतिशत प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया जा चुका है। 2157 प्रमाण पत्र जाली पाये गये, जिनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही हैं। नियोजित शिक्षकों के 5,57,959 प्रमाण पत्रों में से 4,33,854 का सत्यापन कर लिया गया है और 1,24,5 का सत्यापन लंबित है। उन्होंने कोर्ट को बताया कि 32,570 प्रमाण पत्र राज्य के बाहर के हैं।

Patna High Court News | इस टिप्पणी के साथ कोर्ट ने रिट याचिका को बंद कर दिया

सभी पक्षों की ओर से दी गई दलील सुनने के बाद कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि निगरानी एक बहुत बड़ा कार्य कर रही है और अब जांच की निरंतर निगरानी करने की कोई आवश्यकता नहीं है। कोर्ट ने कहा कि विजिलेंस जांच का काम पूरी करेगी और उचित कार्रवाई करेगी। इस टिप्पणी के साथ कोर्ट ने रिट याचिका को बंद कर दिया।

यह भी पढ़ें:  जब पुलिसकर्मी जाएंगें जेल तो अपराधी कहां बचेंगे...राजनीतिक झंडा, फर्जी नेम प्लेट? से IO को मिले सीधे अधिकार तक, हिदायत दे गए Bihar DGP Vinay Kumar@देखिए VIDEO

Patna High Court News | पंचायतों में नियमित शिक्षकों की नियुक्तियां

वहीं इससे पहले, मुख्य न्यायाधीश के. विनोद चन्द्रन एवं न्यायाधीश हरीश कुमार की खंडपीठ ने रंजीत पंडित की लोकहित याचिका को निष्पादित करते हुए यह निर्णय सुनाया था। याचिकाकर्ता की ओर से कोर्ट को बताया गया कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत केंद्र सरकार की फंडिंग से वर्ष 2006 से 2015 के बीच राज्य सरकार ने पंचायतों में नियमित शिक्षकों की नियुक्तियां की।

जरूर पढ़ें

Darbhanga से Saharsa तक नया हाइवे! NH-SH तक सभी Projects होंगे अब Fast Track पर – ₹2500 करोड़ के New HighWay Project से Darbhanga...

दरभंगा को जल्द मिलेंगे 6 बड़े फोरलेन! दरभंगा से सहरसा तक नया हाइवे! NH...

हर दिन 2 मापी और सुबह 7 बजे से कैंप – Darbhanga में किसानों के लिए प्रशासन का नया प्लान, अब लटकेंगे नहीं, 7...

दरभंगा DM का बड़ा ऐलान: लापरवाह कर्मियों पर होगी सख्त कार्रवाई, किसान निबंधन होगा...

बच्चों के लिए थी अहम बैठक, लेकिन बेनीपुर में नेता नदारद! कार्यक्रम 3 महीने टला

बेनीपुर में बाल संरक्षण समिति की बैठक बगैर कोरम के स्थगित, जनप्रतिनिधि रहे नदारद!...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें