मई,8,2024
spot_img

पटना के पंजाब नेशनल बैंक में दिनदहाड़े बड़ी लूट, 60 लाख लेकर फरार हुए हथियारबंद अपराधी

spot_img
spot_img
spot_img

पटना के पंजाब नेशनल बैंक में दिनदहाड़े बड़ी लूट, 60 लाख लेकर फरार हुए हथियारबंद अपराधीपटना, देशज न्यूज। पटना में बदमाशों ने बड़ी लूट को अंजाम दिया है। बदमाशों ने हथियारों का भय दिखाकर पंजाब नेशनल बैंक से 60 लाख रुपए लूट लिये। घटना अनिसाबाद स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा की है।

यहां हथियारबंद अपराधियों ने लगभग 60 लाख रुपए की लूट को अंजाम दिया है। बैंक में घुसे हथियारबंद अपराधियों की संख्या 8 से 10 बताई जा रही है।

बैंक में घुसते ही अपराधियों ने मैनेजर और ग्राहकों को हथियार के बल पर अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद सभी को एक रूम में बंद कर मैनेजर से चाबियां छीनी और लगभग 60 लाख लूट रुपए लूट कर फरार हो गए।पटना के पंजाब नेशनल बैंक में दिनदहाड़े बड़ी लूट, 60 लाख लेकर फरार हुए हथियारबंद अपराधी  घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। सूचना पाकर पुलिस आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंची । इसके साथ ही एसएसपी उपेंद्र शर्मा भी मौके पर पहुंच गए हैं।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News| Ghoghardiha Election | Jhanjharpur Lok Sabha Election| महिलाओं की चोट, पहली बार...पहला वोट....होगा खास, बनेगा निर्णायक

बताया जाता है, बंदूक की नोक पर बदमाशों ने बैंक के गार्ड व कर्मियों को बंधक बनाकर घटना को अंजाम दिया। इसके बाद बदमाश आसानी से फरार हो गए। मौके पर पुलिस पहुंचकर बैंककर्मियों से घटना की जानकारी ले रही है। बैंक से भागते समय अपराधी, बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी उखाड़ कर अपने साथ ले गए हैं।

घटना के बाद बेउर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची है।  छानबीन कर रही है। अपराधी हथियार से लैस थे। पंजाब बैंक की अनिशाबाद की शाखा बेउर मोड़ के पास है, जहां पर लूट की घटना हुई है। पंजाब बैंक के मैनेजर रविन्द्र पंडित ने बताया कि लगभग 50 से 60 लाख कैश अपराधी लूट कर ले गए हैं। हालांकि अभी आंकलन करना बाकी है।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News|Jhanjharpur Lok Sabha Election| घंटों व्यवधान फिर भी मतदान, हंगामा, नारेबाजी, आप तो सुनते नहीं, आपकी भी नहीं सुनेंगें

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें