मई,3,2024
spot_img

370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर के पहले स्थायी निवासी बने बिहार के IAS अधिकारी नवीन चौधरी

spot_img
spot_img
spot_img
  • कृषि विभाग के कमिश्नर सेक्रेटरी नवीन चौधरी बने जम्मू-कश्मीर के स्थायी निवासी
  • राज्य में स्थायी निवास प्रमाण पत्र पाने वाले पहले आईएएस अफसर बने नवीन चौधरी
  • बिहार के दरभंगा जिले के रहने वाले हैं आईएएस नवीन चौधरी, लंबे समय से जम्मू-कश्मीर में हैं कार्यरत


पटना,देशज न्यूज। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद
370 के खत्म होने के बाद यहां बदलाव देखने को मिल रहा है। यहां प्रवासियों को डोमिसाइल देने की प्रक्रिया भी शुरु हो गई है, जिसमें बिहार के रहने वाले आईएएस ऑफिसर नवीन चौधरी वर्तमान में जम्मू शहर में रहते हैं और वह राज्य सरकार के एग्रीकल्चर विभाग में कमिश्नर सेक्रेटरी पद पर कार्यरत हैं को जम्मू-कश्मीर का पहला डोमिसाइल सर्टिफिकेट दे दिया गया है।

श्री चौधरी दूसरे राज्य से आने वाले ऐसे पहले कर्मचारी हैंजिन्हें राज्य का स्थायी निवासी बनाया गया है। नवीन चौधरी बिहार के दरभंगा जिले के रहने वाले हैं, कुछ दिन पहले उन्होंने जम्मू के बाहू तहसीलदार कार्यालय में डोमिसाइल सर्टिफिकेट के लिए आवेदन दिया था। सर्टिफिकेट370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर के पहले स्थायी निवासी बने बिहार के IAS अधिकारी नवीन चौधरीजम्मू-कश्मीर ग्रांट डोमिसाइल सर्टिफिकेट (प्रोसिजर) रूल्स 2020 के नियम के तहत बाहू तहसील के तहसीलदार रोहित शर्मा ने नवीन चौधरी को डोमिसाइल सर्टिफिकेट जारी किया।

 इस कानून को हाल ही में जम्मू-कश्मीर में लागू कराया गया थाजिसका तमाम संगठनों ने विरोध भी किया था। उन लोगों को स्थायी निवासी के रूप में मान्यता दी गई थी जो कि 15 साल से जम्मू-कश्मीर में रह रहे हों या जिन लोगों ने यहां पर सात साल तक पढ़ाई की हो और इसी राज्य के स्कूलों में 10वीं एवं 12 की परीक्षा भी  दी हो। राज्य के इस अधिवास कानून को केंद्र सरकार की कैबिनेट ने मंजूरी भी दी थी।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News| अग्निशमन वाहन से कुचलकर गर्भवती महिला की मौत, विरोध में आगजनी, बवाल, भाग रहे वाहन को रोक रहे दो बाइक सवार को भी चालक ने कुचला, डीएमसीएच रेफर

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें