अप्रैल,28,2024
spot_img

बिहार में पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू, मार्च से मई के बीच होंगे चुनाव

spot_img
spot_img
spot_img

कोरोना काल को लेकर विधानसभा चुनाव की तर्ज पर बढ़ाई जाएंगी बूथों की संख्या
राज्य चुनाव आयोग ने जिलाधिकारियों व एसपी से मांगा चुनाव कराने का फीडबैक    

पटना, देशज न्यूज। बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव-2021 की तैयारी शुरू कर दी गई है। कोरोना के खतरे के चलते विधानसभा की तरह पंचायत चुनाव में भी मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ेगी। राज्य निर्वाचन आयोग ने रविवार को सभी जिलों के Panchayat election in Bihar डीएम से विभिन्न बिंदुओं पर सुझाव मांगे हैं।

अलग-अलग छह तरह के कुल दो लाख, 58 हजार पदों पर मार्च से मई तक चुनाव होना है। कोरोना की चुनौतियों को देखते हुए आयोग ने जिलों से पूछा है कि कितने चरणों में चुनाव कराना अच्छा होगाअनुमंडल स्तर पर ईवीएम रखने की व्यवस्था (वेयर हाउस) क्या हो सकती है। सुरक्षित मतदान के लिए कितने केंद्रीय पुलिस बल (सीपीएफ) की जरूरत होगीजैसे प्रस्ताव मांगे गए हैं।

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव योगेंद्र पासवान ने सभी जिलाधिकारियों और एसएसपी/एसपी को पत्र लिखकर बूथों की संख्या का निर्धारण और वज्रगृह यानी ईवीएम वेयर हाउस बनाए जाने पर प्रस्ताव Panchayat election in Bihar भेजने का निर्देश दिया है। बता दें कि वर्ष 2016 में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 10 चरणों में सभी 38 जिलों में संपन्न हुआ था।

यह भी पढ़ें:  Bihar Education Department News | स्कूल निरीक्षकों के वेतन पर लगी रोक

इस बार आयोग ने चरणों में अधिकतम कार्यक्रम तय कर प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया है। कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर पंचायत चुनाव में बूथों का गठन नए मानकों के अनुसार किया जाएगा। पंचायत चुनाव में एक बूथ पर सात सौ से अधिक मतदाता होने पर नए सहायक बूथ बनाने की योजना है। पंचायत चुनाव के लिए फिलवक्त 1.19 लाख बूथ हैं। आगामी चुनाव के पहले आयोग ने बूथों के पुनर्गठन का प्रस्ताव तलब किया है।

आयोग ने वर्ष 2021 पंचायत चुनाव के लिए सभी डीएम को जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला पंचायत राज अधिकारियों को उप जिला निर्वाचन अधिकारी की जिम्मेदारी दी है। इस संबंध में आदेश जारी कर Panchayat election in Bihar दिया गया है।

यह भी पढ़ें:  Bihar Education Department News | स्कूल निरीक्षकों के वेतन पर लगी रोक

पंचायत चुनाव में जिला परिषद सदस्य के 1161 पदपंचायत समिति सदस्य के 11497 पदग्राम पंचायत मुखिया के 8386 पदग्राम कचहरी सरपंच के 8386 पदग्राम पंचायत सदस्य के 1.14 लाख पद हैं। ग्राम कचहरी पंच के लगभग 1.14 लाख हैं।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें