17 जुलाई से पूरे बिहार में भारी बारिश की संभावना
पिछले कुछ दिनों से मानसून की सक्रियता कम होने से बिहार के कई जिलों में गर्मी और उमस से लोग बेहाल थे, लेकिन अब मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि 17 जुलाई से पूरे राज्य में भारी बारिश की संभावना है। इससे तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को राहत मिल सकती है।
आकाशीय बिजली बनी जानलेवा, अब तक 9 की मौत
बिहार में हालिया मौसम बदलाव के चलते वज्रपात (आकाशीय बिजली) से 9 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। ये हादसे मुख्य रूप से पटना, गया, वैशाली और बांका जिलों में हुए हैं।
बांका में सबसे ज़्यादा नुकसान, 4 की मौत
कोहकारा गांव: 12 वर्षीय करीना कुमारी की मौत। अन्य मृतक: अनिल यादव (अमरपुर), सुलेखा देवी (फुल्लीडुमर), विजय यादव (बेलहर)। एक कांवरिया किशोर भी घायल।
गया में दो दर्दनाक हादसे
सूर्यमंडल चेकपोस्ट: बाइक सवार अंकित और विकेश कुमार की मौत। वकील मांझी गंभीर रूप से झुलसे। मोहड़ा प्रखंड: मवेशी चराने गए रूपलाल यादव की मौत।
पटना और वैशाली में भी मौतें
मोकामा (पटना): किसान पोख नारायण महतो की खेत में काम करते समय मौत। पंडारक: बिजली गिरने से भैंस की मौत। चकमसूद (वैशाली): बच्ची की वज्रपात से मौत।
मौसम विभाग का अलर्ट और सावधानियां
चक्रवाती परिसंचरण झारखंड और पश्चिम बंगाल में सक्रिय। बिजली कड़कने के समय घर से बाहर न निकलें। खेत, ऊंची जगह या पेड़ के नीचे न जाएं। मोबाइल और छतरी का उपयोग न करें।
इन जिलों में आज बारिश की संभावना
पटना, गया, वैशाली, भागलपुर, बांका, मधेपुरा, पूर्णिया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, आकाशीय बिजली के साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं।