Patna News | NIT Patna में Andhra Pradesh की छात्रा ने की खुदकुशी, Patna campus में छात्रों का उग्र बवाल|
RJD नेता तेजस्वी यादव ने #PahalgamTerroristAttack पर कहा —
View this post on Instagram
जहां,पटना से सटे बिहटा के (Andhra Pradesh student commits suicide in Patna’s NIT Bihta) सिकंदरपुर स्थित निर्माणधीन एनआईटी (NIT Bihta) कैंपस में बने गर्ल्स हॉस्टल में आंध्र प्रदेश के अनंथापुर निवासी पल्लवी रेड्डी ने खुदकुशी कर ली है।
जानकारी के अनुसार, पल्लवी सेकंड इयर की छात्रा थी। मौत की खबर से पूरा कैंपस खौल उठा। अन्य छात्राओं ने हंगामा शुरू कर दिया। मौत पर बिहटा एनआईटी और पटना एनआईटी कैंपस में जमकर छात्रों ने बवाल काटा।
दिनांक 20.09.24 की रात्रि में बिहटा थानांतर्गत एक कॉलेज की छात्रा द्वारा आत्महत्या कर लेने की सूचना प्राप्त हुई है।
पुलिस घटनास्थल पर मौजूद हैं। FSL टीम की मदद से साक्ष्यों का संकलन करते हुए घटना की जांच एवं अग्रतर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।
घटना एवं पुलिस द्वारा की जा… pic.twitter.com/l4BS6ZMa2B
— Patna Police (@PatnaPolice24x7) September 20, 2024
जानकारी के अनसुार, बिहटा एनआईटी कैंपस के छात्रों का कहना था कि बिहटा एनआईटी कैंपस अभी तक पूरी तरह से बना भी नही और हम सभी लोग को यहां रख दिया गया है। पढ़ाई हो नहीं पा रही।
गर्ल्स हॉस्टल में मजदूर काम कर रहे हैं। लड़कियों की सुरक्षा का कतई कोई प्रबंध नहीं है। वैसे, पल्लवी की खुदकुशी अभी पहली बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।