
Bihar Education Department: सरकारी स्कूल बनेंगे हाइटेक, टैबलेट कंप्यूटर से पढ़ेंगे बच्चे| बिहार में सरकारी स्कूलों की व्यवस्था (Bihar gover nment schools will become hi-tech, children will study through tablet computers) बदलने वाली है। सभी स्कूल अब आधुनिक सुविधाओं से लैस किए जाएंगें। हाइटेक बनेंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग ने बजट के साथ योजनाएं बना लीं हैं। सभी स्कूलों को टैबलेट कंप्यूटर मिलेंगे।
जानकारी के अनुसार, शिक्षा विभाग के प्रस्ताव पर अब सिर्फ लोक वित्त समिति की स्वीकृति बाकी है। यहां से स्वीकृति मिलते ही इसे कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।एक टैबलेट की खरीद पर 14 हजार के हिसाब से कुल एक लाख 65 हजार टैबलेट-कंप्यूटर देने की योजना है।