
पटना। अशोक राज पथ स्थित गांधी मैदान के कुलहरिया कॉम्प्लेक्स में आयोजित बैठक में स्टेट कराटे एसोसिएशन ऑफ बिहार (State Karate Association of Bihar) को नया नेतृत्व मिल गया।
बैठक में सर्वसम्मति से सुरज कुमार को संगठन का नया अध्यक्ष (President) चुना गया। इस मौके पर सभी पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।
सर्वसम्मति से हुआ चुनाव
बैठक में उपाध्यक्ष संजीव वर्मा, संयुक्त सचिव पल्लवी श्रीवास्तव और मुकेश मिश्रा, तथा कार्यकारी सदस्य जगतानंद शर्मा शामिल हुए। वहीं उपाध्यक्ष अमरेंद्र किशोर की उपस्थिति और सहमति ऑडियो कॉल एवं ई-मेल के माध्यम से प्राप्त की गई।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरज कुमार ने कहा –
उनका लक्ष्य है कि बिहार में कराटे को और अधिक लोकप्रिय बनाया जाए। उन्होंने आश्वासन दिया कि खिलाड़ियों (Players) को राष्ट्रीय (National) और अंतरराष्ट्रीय स्तर (International level) पर बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।
संघ को नई दिशा की उम्मीद
महासचिव पंकज कांबली ने उम्मीद जताई कि सुरज कुमार के नेतृत्व में संघ को नई दिशा और ऊर्जा मिलेगी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बिहार के कराटे खिलाड़ी (Karate Players of Bihar) देश और दुनिया में राज्य का नाम रोशन करेंगे।
You must be logged in to post a comment.