Bihar News: बड़े पैमाने पर पुलिस अफसरों का ट्रांसफर, हटाए गए एक ही जगह पर जमे 402 दारोगा और ASI, देखें पूरी लिस्ट @पटना। दो वर्षों अथवा इससे अधिक समय से एक ही जगह पर जमे दारोगा (Sub-Inspector) और एएसआइ (Assistant Sub-Inspector) को सोमवार की शाम इधर से उधर कर दिया गया। वहीं, पुलिस लाइन में पदस्थापना की प्रतीक्षा कर रहे 125 पुलिस पदाधिकारियों को भी अलग-अलग थानों में तैनात किया गया।
यादृच्छिक तरीके से हुआ तबादला और पदस्थापना
एसएसपी (Senior Superintendent of Police) अवकाश कुमार के आदेश पर सभी दारोगा और एएसआइ के नाम कंप्यूटर में फीड किए गए थे। इसके बाद यादृच्छिक (random) तरीके से तबादला और नई पदस्थापना की गई। गौरतलब है कि हाल ही में एसएसपी ने जिले के लगभग तमाम थानों का औचक निरीक्षण किया था और लंबित मामलों की गहन समीक्षा भी की थी।