पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने जनता दल (यूनाइटेड) से इस्तीफा देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। मीडिया से बातचीत में आरसीपी ने कहा कि नीतीश कुमार सात जन्म में भी प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे। जेडीयू डूबता हुआ जहाज है, अब इस पार्टी में कुछ नहीं बचा है।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
वहीं,पटना में आरजेडी महागठबंधन के महंगाई एवं बेरोजगारी के खिलाफ रविवार को निकाले गए प्रतिशोध मार्च के दौरान तेज प्रताप यादव ने आरसीपी पर जमकर निशाना साधा। आरसीपी सिंह पर जेडीयू की ओर से लगाए गए बेहिसाब प्रॉपर्टी बनाने के मामले में तेज प्रताप ने आरसीपी सिंह पर चुटकी लिया। कहा कि जिसका पतना होना शुरू हो जाता है, वो अपने आप उजागर होने लगता है। इन लोगों ने पूरी भ्रष्टाचार किया है।
इधर, मीडिया से बातचीत में आरसीपी सिंह जेडीयू और सीएम नीतीश कुमार पर जमकर बरसे। पत्रकार ने उनसे नीतीश के पीएम बनने को लेकर सवाल पूछा तो वे भड़क गए। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार इस जन्म में तो क्या अगले सात जन्म में भी प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे।
आरसीपी सिंह ने आगे कहा कि जेडीयू ने राजनीति का स्तर घटा दिया है। यह डूबता हुआ जहाज है। अब जेडीयू में बचा ही क्या है। जो कार्यकर्ता पार्टी छोड़ना चाहते हैं वे छोड़ दें।
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके आरसीपी सिंह और पार्टी आलाकमान के बीच तकरार लंबे समय से जारी थी। हाल ही में राज्यसभा चुनाव के दौरान उनका टिकट काट दिया गया। इसके बाद उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था।नीतीश सरकार ने उनका पटना स्थित सरकारी बंगला भी छीन लिया था। इसके बाद उनके कुछ करीबी नेताओं को पार्टी से निलंबित कर दिया गया।
वहीं, तेज प्रताप यादव से जब आरसीपी सिंह पर जमीन खरीद से संबंधित आरोपों पर सवाल पूछा गया। इस पर उन्होंने कहा कि आप लोग देख ही रहे हैं जिसका पतन होना शुरू हो जाता है, वो अपने आप उजागर होने लगता है। इन लोगों ने पूरी तरह भ्रष्टाचार करने का काम किया। नौजवान इधर उधर भटक रहा है, इसीलिए हम लोग मार्च निकाल रहे हैं।
इसके अलावा लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने भी एक के बाद एक कई ट्वीट कर आरसीपी सिंह पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने आरसीपी सिंह को बिहार को लूटने की छूट दे रखी थी। आरसीपी सिंह की लूट की कथा सुनकर जनता दंग रह गई।