Bihar News| बिहार STF ने 7 कुख्यात अपराधियों को दबोचा, मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश, हथियारों और जिंदा कारतूस का मिला जखीरा। बिहार STF ने अंतर जिला के कुख्यात इनामी हथियार तस्कर संजय सिंह उर्फ बंटी सिंह समेत गोपाल गंज, गया और सारण के सात मोस्टवांटेड अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
Bihar News| ऑटोमेटिक पिस्टल, देसी कट्टा, बंदूक, 256 जिंदा कारतूस और हथियार बनाने का सामान बरामद
इनके पास से एसटीएफ को ऑटोमेटिक पिस्टल, देसी कट्टा, बंदूक, 256 जिंदा कारतूस और हथियार बनाने का सामान बरामद हुआ है। वहीं, गया पुलिस ने चाकंद और मुफस्सिल थाना के संयुक्त कार्रवाई करते हुए मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। जहां से भारी मात्रा में निर्मित, अर्ध निर्मित हथियार के साथ जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।
Bihar News| हथियार तस्कर मो. अरमान, मो. गोल्डन और विपिन कुमार शर्मा को गिरफ्तार
STF ने हथियार तस्कर मो. अरमान, मो. गोल्डन और विपिन कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया है। इनके पास हथियारों का जखीरा मिला है। ऑटोमेटिक पिस्टल, देसी कट्टा, देसी बंदूक, 256 जिंदा कारतूस समेत हथियार बनाने का सामान बरामद हुआ है। पूछताछ के बाद सभी अपराधियों को जेल भेज दिया गया है।
Bihar News| कुख्यात अपराधी संजय सिंह उर्फ बंटी सिंह
वहीं, एसटीएफ के अधिकारी ने बताया कि गोपालगंज के कुख्यात अपराधी संजय सिंह उर्फ बंटी सिंह को जमुई से गिरफ्तार किया है, जिस पर पचास हजार रुपए का इनाम था। गोपालगंज जिला के अलग-अलग थानों में हत्या, लूट, अपहरण, डकैती और आर्म्स एक्ट के 15 मामले दर्ज हैं। पुलिस कस्टडी से एक बार भाग भी चुका है।
Bihar News| मो. खालिद, सुजित कुमार मिश्रा और बहादुर बहेलिया की गिरफ्तारी
इसके अलावा सारण मुफस्सिल थाना क्षेत्र से मो. खालिद, सुजित कुमार मिश्रा और बहादुर बहेलिया की गिरफ्तारी हुई है। तीनों अपराधियों के पास से 2 देसी कट्टा, 2 पिस्टल, 12 जिंदा कारतूस, मैगजीन, 3 मोबाइल और एक किलिंग रॉड बरामद हुआ है। सभी कुख्यात अपराधी मुन्ना मियां गिरोह के सदस्य हैं। ये गैंग सिवान और सारण में एक्टिव है।