
सपनों की नौकरी के बदले बर्बादी! BPSC ठग गैंग छात्रों से वसूलते थे लाखों, पुलिस ने किया पर्दाफाश। BPSC गिरोह का काला सच: नौकरी दिलाने के नाम पर ठगते थे लाखों, पुलिस ने 2 को दबोचा। नौकरी और बड़े जैसे BPSC परीक्षा पास कराने के नाम पर करोड़ों की ठगी! पटना पुलिस ने किया बड़ा खुलासा।@पटना,देशज टाइम्स।
BPSC-TET Exam Scam: 50-60 लाख लेकर BPSC क्लियर कराने का वादा!
50-60 लाख लेकर BPSC क्लियर कराने का वादा! छात्रों से ठगी करने वाला गैंग पकड़ा गया। छात्रों से एडवांस में लाखों और ओरिजिनल सर्टिफिकेट भी ले लिए! BPSC ठगी का खेल बेनकाब। BPSC सेटिंग का झांसा देकर करोड़ों की उगाही – पुलिस ने बरामद किए ब्लैंक चेक और सर्टिफिकेट। BPSC ठगी का बड़ा नेटवर्क पकड़ा गया! फर्जी सर्टिफिकेट बनाने से लेकर सेंटर सेटिंग तक में शामिल।@पटना,देशज टाइम्स।
BPSC-TET Exam Scam: पटना पुलिस ने करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, लाखों की ठगी
पटना पुलिस ने BPSC (बिहार लोक सेवा आयोग) की तैयारी कर रहे छात्रों को फर्जी तरीके से पास कराने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में जक्कनपुर थाना क्षेत्र से गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।
मार्क्स कार्ड, चेक के साथ खुला समस्तीपुर कनेक्शन
इनके पास से 23 मार्क्स कार्ड बरामद किया गया है। समस्तीपुर में रेड और उदय कुमार झा की भी संलिप्तता है। ये लोग बीपीएससी समेत टीईटी और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में इनकी संलिप्ता रही है। प्रोपर फाइल बनाकर इनलोगों के पास से मिले हैं। चेक समेत अन्य सामान बरामद हुए हैं।
कैसे काम करता था गिरोह
सिटी एसपी (पूर्वी) परिचय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यह नेटवर्क छात्रों को सरकारी नौकरी और BPSC परीक्षा में सफलता का झांसा देकर उनसे 50 लाख से 60 लाख रुपये तक वसूलता था।
दिनांक 22.08.2025 को जक्कनपुर थानांतर्गत मीठापुर स्थित एक होटल से संदेहास्पद परिस्थिति में एक व्यक्ति को पूछताछ हेतु रोका गया।
उसके पास से बड़ी संख्या में मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र बरामद हुए,प्रथम दृष्टया स्थिति संदिग्ध पाए जाने पर उसे थाना लाकर विस्तृत पूछताछ की गई।
पूछताछ में… pic.twitter.com/hKWrMz4YvM
— Patna Police (@PatnaPolice24x7) August 24, 2025
पहले ही आधी रकम एडवांस ली जाती थी। गारंटी के तौर पर छात्रों से मूल प्रमाण पत्र (Original Certificates) और ब्लैंक चेक भी जमा करा लिए जाते थे।
बरामदगी और पूछताछ में खुलासे
पुलिस ने छापेमारी के दौरान कई ओरिजिनल सर्टिफिकेट, ब्लैंक चेक बरामद किए हैं।
पूछताछ में यह भी सामने आया कि गैंग न केवल पैसे वसूलता था, बल्कि फर्जी प्रमाण पत्र तैयार करना, परीक्षा केंद्रों को मैनेज करने की कोशिश, और नौकरी लगवाने का झांसा,जैसी गतिविधियों में भी शामिल था।
छात्रों को सतर्क रहने की अपील
पुलिस ने छात्रों और अभिभावकों से अपील की है कि किसी भी व्यक्ति या गिरोह के झांसे में न आएं जो प्रतियोगी परीक्षा (Competitive Exams) में सफलता दिलाने का दावा करता हो। ऐसी गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
जारी है छापेमारी
अब तक दो अभियुक्त गिरफ्तार हो चुके हैं। पुलिस का कहना है कि इस नेटवर्क के और भी सदस्य शामिल हो सकते हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।