back to top
30 अप्रैल, 2024
spot_img

Bihar में जल प्रबंधन का नया मॉडल! आएगा गांव-गांव में जलक्रांति! ‘हर घर नल का जल’ पर क्या बोले CM नीतीश, किया 7166 करोड़ की जलापूर्ति का श्रीगणेश

spot_img
Advertisement
Advertisement

पटना | विशेष संवाददाता, देशज टाइम्स | मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को ‘हर घर नल का जल’ योजना के तहत बिहार में जलापूर्ति को सुनिश्चित करने के लिए 7166.06 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित जलापूर्ति योजनाओं और भवन संरचनाओं का डिजिटल माध्यम से उद्घाटन किया।

जय बाबा केदार..!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deshaj Times (@tdeshaj)

नए मुख्यालय भवन का भी शिलान्यास

इस दौरान उन्होंने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (PHED) के नए मुख्यालय भवन का भी शिलान्यास किया, जिसकी लागत 83 करोड़ रुपये निर्धारित की गई है। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री नीरज कुमार सिंह समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

‘हर घर नल का जल’ योजना का महत्व

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि ‘हर घर नल का जल’ बिहार के विकास का अहम हिस्सा है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार हर ग्रामीण परिवार को प्रतिदिन प्रति व्यक्ति 70 लीटर पानी उपलब्ध करा रही है, जो राष्ट्रीय औसत से 16 लीटर अधिक है। उन्होंने कहा कि इस योजना के सफल कार्यान्वयन के कारण बिहार को पूरे देश में प्रशंसा मिल रही है।

यह भी पढ़ें:  Bihar Teacher News: शिक्षा जगत में रातों को चल रहा था ' गंदा खेल '...और महिला शिक्षकों के 'कृष्ण' बने ACS Siddhartha...बचाई लाज

जल संकट से राहत, गांव-गांव पहुंचेगा स्वच्छ पानी

इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के हर घर तक स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल पहुंचाना है। बिहार में कई क्षेत्रों में जल संकट की समस्या रही है, जिसे दूर करने के लिए यह योजना शुरू की गई थी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी जलापूर्ति योजनाओं को तय समय पर पूरा किया जाए और उनका उचित रखरखाव सुनिश्चित किया जाए, ताकि लोगों को स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति में कोई बाधा न आए

PHED का नया मुख्यालय बनेगा अत्याधुनिक केंद्र

इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (PHED) के नए मुख्यालय भवन का शिलान्यास किया। 83 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस भवन में अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी, जिससे जलापूर्ति और स्वच्छता से जुड़ी योजनाओं के बेहतर प्रबंधन में मदद मिलेगी। PHED के प्रधान सचिव पंकज कुमार ने बताया कि नया मुख्यालय जल आपूर्ति योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में मदद करेगा और विभाग की कार्य क्षमता को और मजबूत करेगा।

जल की गुणवत्ता पर रहेगा सख्त नियंत्रण

मुख्यमंत्री ने कहा कि जल आपूर्ति योजनाओं की गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करने के लिए सख्त निगरानी की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जल की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा और जल स्रोतों की नियमित जांच की जाएगी, ताकि लोगों को स्वच्छ और सुरक्षित पानी मिल सके।

यह भी पढ़ें:  Bihar Bhumi Map Online: अब घर बैठे मंगवाएं गांव या वार्ड का Online राजस्व नक्शा, 72 घंटे में डिलीवरी, जानिए प्रक्रिया

‘हर घर नल का जल’ पर बनी फिल्म की CM ने की सराहना

इस मौके पर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (PHED) की योजनाओं पर आधारित एक लघु फिल्म भी प्रस्तुत की गई। फिल्म में जलापूर्ति योजना की उपयोगिता, उसके कार्यान्वयन की प्रक्रिया और इससे जनता को होने वाले लाभों को दिखाया गया। मुख्यमंत्री ने इस फिल्म की सराहना करते हुए कहा कि इससे जनता को जलापूर्ति योजनाओं के महत्व को समझने में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें:  Bihar Bhumi Map Online: अब घर बैठे मंगवाएं गांव या वार्ड का Online राजस्व नक्शा, 72 घंटे में डिलीवरी, जानिए प्रक्रिया

बिहार में जल प्रबंधन का नया मॉडल!

बिहार सरकार की यह पहल राज्य के समग्र विकास में एक अहम भूमिका निभाएगी और बिहार को जलापूर्ति के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में आगे ले जाएगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जलापूर्ति योजनाओं के सफल क्रियान्वयन को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि हर नागरिक को स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल मिले, जिससे बिहार जल आपूर्ति के मॉडल राज्य के रूप में उभर सके।

जरूर पढ़ें

200 मीटर तक धारा 163 – के संगीन साए में मोबाइल, ब्लूटूथ, हथियार, भीड़, मोबाइल, शोरगुल बैन! कुछ भी नहीं…जानिए Darbhanga में कैसे होगी...

बिहार इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा,2025 की दरभंगा में आयोजन की तैयारी पूरी हो चुकी है।...

Bihar की लाडली बेटी बनीं Prime Minister…कमला प्रसाद-बिसेसर बनीं Trinidad और Tobago की PM

बिहार आज दोबारा गर्व से गौरवान्वित है। कमला प्रसाद-बिसेसर का दोबारा त्रिनिदाद और टोबैगो...

26/11, कसाब की फांसी से UnderWorld तक… Darbhanga के लाल Deven Bharti बने Mumbai Police के नए Commissioner

मुंबई की कमान दरभंगा के लाल के हाथ में। अजमल कसाब को फांसी तक...

Pakistani हुस्न-ए-मुहब्बत से शातिर इश्क़…बिहारी मोची की ‘Apex Of Madness’

बठिंडा सैन्य छावनी (Bathinda Cantt) में 29 अप्रैल 2025 को एक सनसनीखेज जासूसी मामले...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें