
बिहार सरकार का ऐतिहासिक फैसला! PDS दुकानदारों का कमीशन 47 रुपए बढ़ा – अब हर महीने हज़ारों का फायदा। 137 रुपए प्रति क्विंटल! PDS दुकानदारों को सरकार का बड़ा तोहफ़ा, सितंबर से लागू होगा आदेश। 50 हजार PDS दुकानदारों के लिए खुशखबरी!@पटना, देशज टाइम्स।
PDS दुकानदारों का कमीशन
अब मिलेगा 137 रुपए कमीशन प्रति क्विंटल। PDS दुकानदारों को बड़ी राहत – सरकार ने बढ़ाया कमीशन, हर महीने 5 से 10 हजार तक बढ़ी आमदनी। अब PDS डीलरों को मिलेगा हफ़्ते में एक छुट्टी भी। बिहार में 50 हजार PDS दुकानदारों को फायदा – कमीशन बढ़ा, अब समय पर मिलेगा भुगतान भी21 जुलाई 2023 के बाद फिर बढ़ा कमीशन – इस बार 47 रुपए सीधा फायदा, जानिए डिटेल्स
बिहार सरकार का बड़ा फैसला: PDS दुकानदारों का कमीशन 47 रुपए बढ़ा, अब मिलेगा 137 रुपए प्रति क्विंटल
पटना। खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने जन वितरण प्रणाली (PDS) दुकानदारों के लिए ऐतिहासिक निर्णय लिया है। सरकार ने कमीशन में 47 रुपए की बढ़ोतरी की है। अब दुकानदारों को 137 रुपए प्रति क्विंटल कमीशन मिलेगा।
बढ़ोतरी से दुकानदारों को लाभ
दुकानदारों को औसतन 5 हजार से लेकर 10 हजार रुपए तक का अतिरिक्त फायदा होगा। इससे पहले 21 जुलाई 2023 को भी कमीशन में 20 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी। यह फैसला दुकानदारों के लिए सिर्फ आर्थिक राहत ही नहीं बल्कि मान-सम्मान से जुड़ा कदम भी माना जा रहा है।
साप्ताहिक अवकाश और त्योहारों पर बंदी
अब सप्ताह में एक दिन दुकानदारों को साप्ताहिक अवकाश मिलेगा। प्रमुख त्योहारों के अवसर पर भी दुकानों को बंद रखने की अनुमति दी गई है।
सितंबर से मिलेगा बढ़ा हुआ भुगतान
सितंबर 2025 से बढ़ी हुई मार्जिन राशि का भुगतान शुरू होगा। इस फैसले से 50 हजार से अधिक PDS दुकानदारों को लाभ मिलेगा।
प्रधान सचिव ने दिए निर्देश
प्रधान सचिव पंकज कुमार ने सभी जिलों को निर्देश दिया है कि रिक्त PDS दुकानों की बहाली शीघ्र पूरी की जाए। इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। चावल से संबंधित भुगतान 15 सितंबर से पहले पूरा किया जाए।