Bihar News: Dhanbad professor’s body found on the floor in Patna hotel धनबाद के प्रोफेसर की मिली पटना के होटल में फर्श पर लाश।पटना से इस वक्त की बड़ी खबर है।
जानकारी के अनुसार, स्थानीय एक होटल के कमरे से धनबाद के साठ साल के प्रोफेसर वाचस्पति मिश्र का शव बरामद हुआ है। लाश मिलने की सूचना पर हड़कंप मच गया। तत्काल, पहुंची पुलिस ने मामले की तहकीकात तेज करते हुए एफएसएल की टीम को जांच में लगाया है।
मारवाड़ी आवास गृह के कमरे में फर्श पर पड़ी थी लाश
जानकारी के अनुसार, हादसा कोतवाली थाना इलाके के मारवाड़ी आवास गृह का है। यहीं एक कमरे में वाचस्पति मिश्र का शव मिला है। वह धनबाद के रहने वाले थे।
पेशे से प्रोफेसर वाचस्पति मिश्र मारवाड़ी आवास गृह में रूम नंबर 77 में ठहरे थे। मॉनिंग में उनका कमरा नहीं खुला।
होटल प्रबंधन ने पुलिस को सूचित करते हुए तहकीकात तेज की। बाद में जब कमरा खुला तो उनका शव व फर्श पर पड़ा मिला। पुलिस ने परिजनों को जानकारी देते तहकीकात कर रही है।