मिहिर झा। Bihar Politics। Jitan Ram Manjhi News। देखें VIDEO | क्रिमी लेयर, चिराग पासवान, मनीष सिसोदिया पर जीतन राम मांझी ने कह दी बड़ी बात,देखें VIDEO|
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
मनीष सिसोदिया को बेल दिए जाने पर जीतन राम मांझी का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा यह न्यायिक प्रक्रिया है। बेल मिला है। इसका मतलब यह नही कि वे दोष मुक्त हो गए हैं। केंद्र सरकार के कैबिनेट में यह कहा जाना कि क्रीमी लेयर नहीं हो सकता है, जिस पर उन्होंने कहा कि क्रीमी लेयर और कोटे में कोटा दो अलग बातें हैं।
चिराग पासवान की ओर से बिना नाम लिए कहीं ना कहीं जीतन राम मांझी पर कहा जाना कि आज भी मंदिर जाने पर मंदिरों को धोया जाता है, इसके जवाब में उन्होंने कहा कि यह सामाजिक बात है। यह दूसरी बात है लेकिन बाबा साहब ने कहा था कि आरक्षण पर हर दस साल के बाद पुनर्विचार होना चाहिए। इस पर वह क्यों नहीं बोलते।
Bihar Politics। Jitan Ram Manjhi News|जीतन राम मांझी आज दिल्ली से पटना पहुंचे
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी आज दिल्ली से पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे। एससी एसटी का सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिए गए आदेश पर केंद्र सरकार ने कहा है कि कोई क्रीमी लेयर या कोटे में कोटा नहीं हो सकता है जिस पर उन्होंने कहा कि क्रीमी लेयर और कोटा में कोटा दो बातें हैं। हम भी मंत्रिमंडल में थे। हमारी बातें भी हुई हैं।
Bihar Politics। Jitan Ram Manjhi News| कुछ वैसे लोग हैं जो आज भी हाशिए पर हैं
क्रीमी लेयर नहीं होना चाहिए यह प्रधानमंत्री का निर्णय सही है। शेड्यूल कास्ट के जो लोग हैं, उसमें क्रीमी लेयर करके जैसा कि ओबीसी में है वैसा नहीं होना चाहिए। लेकिन, समाज में कुछ वैसे लोग हैं जो आज भी हाशिए पर हैं। 76 बरस के बाद भी उनके लिए व्यवस्था होनी चाहिए।
Bihar Politics। Jitan Ram Manjhi News|जिसकी जितनी जनसंख्या है, उनको आरक्षण मिलनी चाहिए
इसके लिए कहा गया है कोटे में कोटा की जाए। हमारा मानना है कि शेड्यूल कास्ट में बिहार में 21 जातियां हैं। आज 76 बरस के आजादी के बाद भी इन जात में कोई डॉक्टर, इंजीनियर या कोई उच्च अधिकारी नहीं है, इसलिए क्रीमी लेयर की बात ना कीजिए। लेकिन जिसकी जितनी जनसंख्या है, उनको आरक्षण मिलनी चाहिए।