back to top
30 अप्रैल, 2024
spot_img

Bihar Education Department News| अब WhatsApp पर कीजिए शिक्षा समस्याओं की शिकायातें, सुनेंगे शिक्षा विभाग के ACS, शिकायतीं 5 WhatsApp Number अलग-अलग

बिहार की शिक्षा व्यवस्था लगातार प्रयोग के दौर में है। भले, केके पाठक अब शिक्षा विभाग से दूर हो गए हों लेकिन विभाग की कार्यप्रणाली नित्य उसी बदलाव वाली शक्ल में सामने है। जहां, लगातार शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने की कवायद जारी है। अब, ताजा मामला WhatsApp नंबर से है। शिक्षा विभाग के नए अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ का भी ताबड़तोड़ फैसला आ रहा है। जो विभाग के साथ आम लोगों को शिक्षा व्यवस्था से सीधे जोड़ने और शिक्षा व्यवस्था की गड़बड़ी को सरकार और विभाग के पास सीधे लाने का है। इसके तहत, उन्होंने स्कूलों की निगरानी का तरीका बदल दिया है। साथ ही, अब ऑनलाइन शिकायतें सुनेने की व्यवस्था के साथ कई WhatsApp नंबर जारी किए गए हैं। यह वहीं नंबर हैं जहां आप अपनी शिकायत सीधा दर्ज करा सकते हैं। सभी नंबर अलग-अलग शिकायतों से जुड़ी हुईं हैं। इन शिकायतों को ACS खुद देखेंगे और उनका निपटारा करेंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग ने 5 नये फोन की खरीदारी कर ली है। शिक्षक के स्कूल नहीं पहुंचने, पाठशाला का बिजली कनेक्शन, पंखे की कमी, शौचालय की कमी जैसी शिकायतें अब अपर मुख्य सचिव खुद व्हाट्सएप पर सुनेंगे। आम लोगो से वीडियो और फोटो भेजने को भी कहा है। साथ ही, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने अलग-अलग तरह की शिकायतों के लिए अलग-अलग कैटेगरी बनायी है। इसके लिए अलग-अलग व्हाट्सएप नंबर 92292 06204, व्हाट्सएप नंबर 92292 06205, 92292 06203, 92292 06202 नंबर भी जारी कर दिया गया है।

spot_img

देशज टाइम्स | Highlights -

Advertisement
Advertisement

Bihar Education Department News| अब WhatsApp पर कीजिए स्कूलों के समस्याओं की शिकायत। सुनेंगे शिक्षा विभाग के ACS डॉ. एस सिद्धार्थ। जी हां, शिकायतीं 5 WhatsApp Number जारी कर दिए गए हैं। सभी अलग-अलग हैं। इन सबों में अलग-अलग शिकायतों के अलग-अलग नंबर हैं। इसके (Now complain to ACS about problems in Bihar schools on WhatsApp) तहत आप अपनी जरूरत और जानकारी के अनुसार, शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

जय बाबा केदार..!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deshaj Times (@tdeshaj)

Bihar Education Department News|उसी तर्ज पर अब डॉ.एस सिद्धार्थ जो शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव हैं,

जानकारी के अनुसार, शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) से केके पाठक का तबादला हो जाने से यह ना समझें, व्यवस्था अब पूर्ववत हो जाएंगी जहां शिक्षा विभाग भगवान भरोसे चल रहा था। ऐसा नहीं हैं। शिक्षा विभाग की काफी शिकायतें जो पहले आ रही थी। उसका समाधान हो रहा था। ठीक उसी तर्ज पर अब डॉ. एस सिद्धार्थ जो शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव हैं, उन समस्याओं के निदान को आगे आएं हैं।

Bihar Education Department News| सिद्धार्थ हर दिन नए फैसले ले रहे हैं।

यही वजह है कि सिद्धार्थ हर दिन नए फैसले ले रहे हैं। केके पाठक के कई आदेशों को  पलटते हुए उन्होंने स्कूलों में मॉनिटरिंग के तरीके बदल दिए हैं। नया फीचर भी जोड़ा है जहां, अब स्कूल और विश्वविद्यालयों से जुड़ी हर तरह की कमियों और शिकायतों को व्हाट्सएप के माध्यम से ऑनलाइन जानेंगे। उनका समाधान भी करेंगे।

यह भी पढ़ें:  Bihar Teacher News: शिक्षा जगत में रातों को चल रहा था ' गंदा खेल '...और महिला शिक्षकों के 'कृष्ण' बने ACS Siddhartha...बचाई लाज

Bihar Education Department News| शिक्षा विभाग ने 5 व्हाट्सएप नंबर सार्वजनिक कर दिए हैं

इसको लेकर शिक्षा विभाग ने 5 व्हाट्सएप नंबर सार्वजनिक कर दिए हैं। इस पर शिकायत की जा सकती है.शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए सभी नंबर अपर मुख्य सचिव के कार्यालय के हैं। इन नंबरों पर आम लोग स्कूल और कॉलेज से संबंधित शिकायतों का विवरण, फोटो और वीडियो आदि भेजे जा सकते हैं।

Bihar Education Department News| अलग-अलग तरह की शिकायतों के लिए अलग-अलग कैटेगरी

अपर मुख्य सचिव इन नंबरों पर आने वाली शिकायतों पर सीधी नजर रख सकेंगे। उसका निपटारा भी कर सकेंगे। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने अलग-अलग तरह की शिकायतों के लिए अलग-अलग कैटेगरी बनायी है। इसके लिए अलग-अलग व्हाट्सएप नंबर भी जारी कर दिया गया है। शिकायतों को कुल पांच कैटेगरी में बांटा गया है। सभी कैटेगरी में शिकायत करने के लिए अलग-लग नंबर भी जारी किए गए हैं।

Bihar Education Department News| आधारभूत संरचना को लेकर शिकायत दर्ज कराना चाहते हैं तो

अगर कोई स्कूल की आधारभूत संरचना को लेकर शिकायत दर्ज कराना चाहते हैं तो वो 92292 06201 पर अपनी समस्या बता सकते हैं। इस नंबर पर स्कूली भवनों की स्थिति, निर्माणाधीन कार्यों की गुणवत्ता, बेंच डेस्क की उपलब्धता, शौचालय, पेयजल की सुविधा , विद्युत कनेक्शन ,पंखा लाइट व बल्व की उपलब्धता और चाहरदीवारी के निर्माण से जुड़ी इत्यादि की शिकायतें की जा सकेंगी।

यह भी पढ़ें:  Bihar Bhumi Map Online: अब घर बैठे मंगवाएं गांव या वार्ड का Online राजस्व नक्शा, 72 घंटे में डिलीवरी, जानिए प्रक्रिया

Bihar Education Department News| स्कूलों में शिक्षा से जुड़ी शिकायतों के लिए 92292 06202 नंबर

स्कूलों में शिक्षा से जुड़ी शिकायतों के लिए 92292 06202 नंबर का प्रयोग किया जा सकता है। इस व्हाट्सएप नंबर पर विद्यालयों के समय पर खुलने, विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की उपस्थिति की स्थिति, अभिभावक शिक्षक बैठक, आइसीटी लैब, पुस्तकालय, विज्ञान प्रयोगशालाओं और खेल से संबंधित शिकायतें की जा सकती हैं।

यह भी पढ़ें:  Bihar Weather Today : Patna समेत 20 जिलों में Alert, तेज हवा और वज्रपात की चेतावनी, जानिए पूरा Update

Bihar Education Department News| मध्याह्न भोजन योजना से संबंधित किसी तरह की शिकायत करनी है तो

अगर मध्याह्न भोजन योजना से संबंधित किसी तरह की शिकायत करनी है तो 92292 06203 पर की जा सकती है। इस नंबर पर मध्याह्न भोजन की आपूर्ति, उसकी गुणवत्ता , बर्तनों की गुणवत्ता किचन शेड की स्थिति सप्ताह में मौसमी फल या अंडा वितरण की स्थिति एवं साफ सफाई की शिकायतें दर्ज होंगी।

Bihar Education Department News| योजना संबंधित शिकायत के लिए

स्कूलों में चल रही कई योजनाएं जैसे साइकिल, पोशाक, छात्रवृत्ति, पाठ्यपुस्तक और अन्य से संबंधित शिकायतों के लिए लोग व्हाट्सएप नंबर 92292 06205 का प्रयोग कर सकते हैं।

Bihar Education Department News| विश्वविद्यालय व कॉलेजों से संबंधित शिकायतों के लिए

कॉलेजों व विश्वविद्यालयों से जुड़ी समस्याओं के लिए अलग मोबाइल नंबर 92292 06204 जारी किया गया है। इस नंबर पर कॉलेज और यूनिवर्सिटी से जुड़ी सभी समस्याओं की शिकायत कर सकते हैं।

जरूर पढ़ें

200 मीटर तक धारा 163 – के संगीन साए में मोबाइल, ब्लूटूथ, हथियार, भीड़, मोबाइल, शोरगुल बैन! कुछ भी नहीं…जानिए Darbhanga में कैसे होगी...

बिहार इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा,2025 की दरभंगा में आयोजन की तैयारी पूरी हो चुकी है।...

Bihar की लाडली बेटी बनीं Prime Minister…कमला प्रसाद-बिसेसर बनीं Trinidad और Tobago की PM

बिहार आज दोबारा गर्व से गौरवान्वित है। कमला प्रसाद-बिसेसर का दोबारा त्रिनिदाद और टोबैगो...

26/11, कसाब की फांसी से UnderWorld तक… Darbhanga के लाल Deven Bharti बने Mumbai Police के नए Commissioner

मुंबई की कमान दरभंगा के लाल के हाथ में। अजमल कसाब को फांसी तक...

Pakistani हुस्न-ए-मुहब्बत से शातिर इश्क़…बिहारी मोची की ‘Apex Of Madness’

बठिंडा सैन्य छावनी (Bathinda Cantt) में 29 अप्रैल 2025 को एक सनसनीखेज जासूसी मामले...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें