Bihar Teacher: सरकारी प्रारंभिक, माध्यमिक और हाई स्कूलों में लगेंगे अब शिक्षकों की तस्वीर| बिहार शिक्षा विभाग का एक और आदेश आया है। अब सभी 77,856 सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की तस्वीरें लगाईं (Now photographs of teachers will be displayed in government primary, secondary and high schools in Bihar) जाएंगी।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
तस्वीर विद्यालयों में शिक्षकों की फ्लैक्स पर प्रदर्शित की जाएगी
यह तस्वीर विद्यालयों में शिक्षकों की फ्लैक्स पर प्रदर्शित की जाएगी। इससे विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चे और उनके अभिभावक पदस्थापित शिक्षकों को जान सकेंगे। इसको लेकर सभी जिलों को इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। यह आदेश सभी सरकारी प्रारंभिक माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए है।
यह आदेश सभी सरकारी प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए
इस संबंध में शिक्षा मंत्रालय ने आदेश दिया है। यह आदेश सभी सरकारी प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए है। इन विद्यालयों में पदस्थापित शिक्षकों की तस्वीर फ्लैक्स पर प्रदर्शित करने को लेकर केंद्र सरकार ने बिहार सरकार से रिपोर्ट भी मांगी है।
केंद्र सरकार के आदेश के मद्देनजर शिक्षा विभाग की ओर से
फोटो फ्लैक्स पर प्रदर्शित करने से संबंधित रिपोर्ट
आदेश में कहा गया है कि शिक्षा मंत्रालय की ओर से सरकारी प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों का फोटो फ्लैक्स पर प्रदर्शित करने से संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन की मांग की गयी है।
निर्देश में डीईओ व डीपीओ से कहा गया है कि 13 सितंबर तक
निर्देश में डीईओ व डीपीओ से कहा गया है कि 13 सितंबर तक अनिवार्य रूप से बीईपी को यह प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं कि कितने प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों का फोटो फ्लैक्स पर प्रदर्शित किया गया है। इसके लिए जिलों को फार्मेट भी दिया गया है।