back to top
21 जनवरी, 2024
spot_img

Bihar News| बिहार में अब सरकारी कर्मियों की जैसी हाजिरी वैसा वेतन,16 अगस्त से नई व्यवस्था

spot_img
spot_img
spot_img

Bihar News| बिहार में अब सरकारी कर्मियों की जैसी हाजिरी वैसा वेतन। यानि, अगर हाजरी कम हुई तो वेतन भी कम।

जहां, पहले शिक्षा विभाग ने इसी महीनें लेट आने वाले शिक्षकों पर लगाम के लिए (Now salary to government employees in Bihar on the basis of attendance) ऐसी व्यवस्था की थी अब सरकार ने सभी सरकारी कर्मियों के लिए ही यह फरमान जारी कर दिया है। जहां, सोलह अगस्त से यह नई व्यवस्था शुरू होगी। सामान्य प्रशासन के प्रधान सचिव डॉ. बी राजेंद्र ने सभी डीएम, पुलिस हेडक्वार्टर, सभी विभागाध्यक्ष को आदेश जारी कर दिया है। 

जानकारी के अनुसार, नई व्यवस्था का मकसद कार्य संस्कृति में सुधार लाना है। जहां, सभी सरकारी विभागों और उनके कार्यालयों में बायोमेट्रिक से हाजिरी बनेंगी।

इसके साथ ही सभी कर्मियों को आदेश है कि वह हर दिन कार्यालय आने और जाने के दौरान अपनी उपस्थिति बायोमेट्रिक में दर्ज कराएंगें अगर इसमें चूक हुई तो कार्रवाई की जद में आएंगें। वहीं कर्मचारियों की उपस्थिति को नियमितता के आधार पर सर्च करने के बाद उनकी मासिक वेतन निर्धारित होगी।

डॉ.बी राजेंद्र ने बताया कि कर्मियों की ऑनलाइन हाजिरी के तहत ही वेतन मिलेगा। सभी ट्रेजरी और क्षेत्रीय कार्यालय छुट्‌टी को भी ऑनलाइन रिपोर्ट में दर्ज करेंगे। एचआरएमएस पोर्टल पर सभी कर्मियों के डाटा अपलोड रहेंगे। सोलह अगस्त से राज्यकर्मियों से ऑनलाइन ही छुट्टी के आवेदन मंगाए और लिए जाएंगें।

यह भी पढ़ें:  यात्रियों कृपया ध्यान दें... Bihar आने की सोच रहें है? यह ख़बर पढ़ लें

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें