back to top
25 अप्रैल, 2024
spot_img

Railway News: Darbhanga, झंझारपुर, सकरी, Sitamarhi, Raxaul, नरकटियागंज आने वाले यात्री कृपया ध्यान दें, खुल रही पूजा स्पेशल

spot_img
spot_img

देशज टाइम्स | Highlights - [hide]

spot_img

Railway News| Announcement Of Puja Special Train| Darbhanga, झंझारपुर, सकरी, Sitamarhi, Raxaul, नरकटियागंज आने वाले यात्री कृपया ध्यान दें| खुल रही पूजा स्पेशल (Passengers coming to Darbhanga, Jhanjharpur, Sakri please pay attention)|

अब आतंकियों की बची-कुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है… — PM MODI in Madhubani

 

बिहार में इन दिनों पर्वों का मौसम शुरू हो रहा है। तीन अक्टूबर से दशहरा के साथ दीपावाली और महाआस्था का महापर्व छठ

जानकारी के अनुसार, बिहार में इन दिनों पर्वों का मौसम शुरू हो रहा है। तीन अक्टूबर से दशहरा के साथ फिर दीपावाली और महाआस्था का महापर्व छठ सामने है। ऐसे में, Darbhanga, झंझारपुर, सकरी, Sitamarhi, Raxaul, नरकटियागंज समेत इसकेनिकटवर्ती इलाकों के लोगों के लिए घर आना मुश्किल से भरा है। हवाई टिकट आसमान पर है। ट्रेनों के टिकट फुल हैं। ऐसे में, रेलवे ने बड़ी सुविधा देते हुए पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है।

यात्रियों की बढ़ती भीड़ और असुविधाओं को आसान बनाने की तैयारी

पूजा के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ और असुविधाओं को आसान बनाने की तैयारी रेलवे ने की है। तीन जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन एक कटिहार से अमृतसर के लिए खुलेगी तथा दो पूजा स्पेशल ट्रेन वाया कटिहार होकर खुलेगी। पूर्वोत्तर सीमा रेलवे ने आगामी पूजा सीजन के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए तीन जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय किया है।

एनएफ रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी किंजल किशोर शर्मा ने

यह जानकारी एनएफ रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी किंजल किशोर शर्मा ने दी। बताया कि पूजा स्पेशल ट्रेनें कटिहार-अमृतसर-कटिहार, रंगापाड़ा नॉर्थ- प्रयागराज जंक्शन- रंगापाड़ा नॉर्थ और नारंगी-गोरखपुर-नारंगी के बीच चलेंगी।

निर्मली, झंझारपुर, सकरी, दरभंगा, सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज

जानकारी के अनुसार, यात्रियों की सुविधा को देखते हुए कटिहार से अमृतसर के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन संख्या 05735 अप एंड 05736 डाउन की घोषणा की गई है। यह ट्रेन कटिहार से वाया पूर्णिया, अररियाकोर्ट, फारबिसगंज, ललितग्राम, सरायगढ़, निर्मली, झंझारपुर, सकरी, दरभंगा, सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, लक्सर, रुड़की, साह, अंबाला कैंट, राजपुरा, ढांढरी कलान (लुधियाना), जालंधर सिटी, बीस होते हुए अमृतसर तक जाएगी।

पूजा स्पेशल ट्रेन संख्या 05735

कटिहार अमृतसर पूजा स्पेशल ट्रेन संख्या 05735 कटिहार अमृतसर पूजा स्पेशल कटिहार से 18 सितंबर से प्रत्येक बुधवार को कटिहार से रात्रि 21 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन सुबह पौने दस बजे अमृतसर पहुंचेगी।

अधिसूचना के साथ समय सारणी जारी कर दी है

वापसी दिशा में 20 सितंबर से 29 नवंबर तक ग्यारह फेरों के लिए प्रत्येक शुक्रवार को फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन अमृतसर कटिहार अमृतसर से दिन के 13 बजकर 25 मिनट में प्रस्थान करेगी और अगले दिन कटिहार रात के 23 बजकर 45 मिनट में पहुंचेगी। रेलवे बोर्ड ने इस पूजा स्पेशल ट्रेन की अधिसूचना के साथ समय सारणी जारी कर दी है।

यह ट्रेन दस-दस फेरों के लिए चलेगी

29 सितंबर से 01 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को फेस्टिव स्पेशल ट्रेन संख्या 05831 (रंगापाड़ा नॉर्थ– प्रयागराज जंक्शन) रंगापाड़ा नॉर्थ से 09:00 बजे रवाना होकर अगले दिन प्रयागराज जंक्शन 12:40 बजे पहुंचेगी। वापसी में 30 सितंबर से 02 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार को फेस्टिव स्पेशल ट्रेन संख्या 05832 (प्रयागराज जंक्शन – रंगापाड़ा नॉर्थ) प्रयागराज जंक्शन से 17:40 बजे रवाना होकर अगले दिन रंगापाड़ा नॉर्थ 22:50 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन दस-दस फेरों के लिए चलेगी।

नवगछिया, खगड़िया जंक्शन, हाजीपुर जंक्शन, पाटलिपुत्र और बक्सर स्टेशनों से होकर

अपनी दोनों तरफ की यात्रा के दौरान यह ट्रेन वाया रंगिया जंक्शन, न्यू बंगाईगांव, फकिराग्राम, न्यू जलपाईगुड़ी, आलुआबाड़ी रोड, कटिहार, नवगछिया, खगड़िया जंक्शन, हाजीपुर जंक्शन, पाटलिपुत्र और बक्सर स्टेशनों से होकर चलेगी। 03 से 24 अक्टूबर तक प्रति गुरुवार को एक अन्य फेस्टिव स्पेशल ट्रेन संख्या 05633 (नारंगी – गोरखपुर) नारंगी से 13:20 बजे रवाना होकर अगले दिन गोरखपुर 13:00 बजे पहुंचेगी।

वापसी में 04 से 25 अक्टूबर, तक प्रति शुक्रवार को फेस्टिव स्पेशल ट्रेन

वापसी में 04 से 25 अक्टूबर, तक प्रति शुक्रवार को फेस्टिव स्पेशल ट्रेन संख्या 05634 (गोरखपुर–नारंगी) गोरखपुर से 20:55 बजे रवाना होकर अगले दिन नारंगी 23:10 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन वाया रंगिया जंक्शन, कोकराझार, न्यू कोचबिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, किशनगंज, कटिहार, खगड़िया जंक्शन, बरौनी जंक्शन, सोनपुर, छपरा और सीवान जंक्शन स्टेशनों से होकर जाएगी।

यह भी पढ़ें:  BPSC Mains 2024 Schedule: BPSC 70वीं मुख्य परीक्षा 25 अप्रैल से, जानें पूरी डिटेल, शेड्यूल और गाइडलाइंस
--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें