Patna News| देखें VIDEO | पुनपुन और गया में पितृपक्ष मेला@starts… Deputy CM Samrat Chaudhary क्यों करेंगे CM Nitish से बात, देखें VIDEO |
पुनपुन और गया में पितृपक्ष, क्या है रीति-रिवाज
बिहार के पुनपुन और गया में पितृपक्ष (Pitru Paksha fair starts in Gaya and Punpun) मेला का आयोजन शुरु हो गया है। पुनपुन में अंतर्राष्ट्रीय पितृ पक्ष मेला का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान अपने भाषण में कहा कि पहले पिंडदान पुनपुन में की जाती है। इसके बाद गया में लोग जाते हैं पिंडदान करने के लिए।
मुख्यमंत्री से बात कर इस घाट का विकास किया जाएगा
वहीं, डिप्टी सीएम श्री चौधरी यह भी कहा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात कर इस घाट का विकास किया जाएगा। मसूरी अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार पटेल ने बताया है कि लोग बाहर से आते हैं। यहां पिंडदान करने के लिए उनके लिए जिला प्रशासन सभी सुविधा मुहैया कराई है, जैसे की मेडिकल की सुविधा सीसीटीवी फुटेज साफ-सफाई तमाम चीजों की ख्याल रखा गया है। नगर पंचायत अध्यक्ष रितेश कुमार ने बताया है कि नगर पंचायत की ओर से तमाम व्यवस्था श्रद्धालुओं के लिए की गई है। इसमें साफ सफाई का मुख्य ख्याल रखा गया है।
पुनपुन और गया में पितृपक्ष मेला के उदघाटन को लेकर काफी राजनीति भी
हालांकि, पुनपुन और गया में पितृपक्ष मेला के उदघाटन को लेकर काफी राजनीति भी बिहार में तेज हो गई, इसकी खबरें सोशल मीडिया पर तैरने लगी। जहां वजह यह बताया गया कि वजह बनी विज्ञापन और आमंत्रण कार्ड जहां जीतन राम मांझी का नाम भी उसमें लिखा गया। मांझी गया के सांसद हैं। ऐसे में, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष श्री जयसवाल और डिप्टी सीएम श्री चौधरी को भी गया जाना था। लेकिन, ऐन मौके पर वह दोनों नहीं गए। बाद में डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने उदघाटन कार्यक्रम में शामिल हुए। जहां, सीएम नीतीश कुमार पहले ही कह चुके थे कि वह गया में पित्रपक्ष मेला का उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे।