Bihar News: बिहार के Private schools को Education Department का Ultimatum, 17 सितंबर के ( Last chance, ultimatum from the department to private schools of Bihar, after September 17 they will have to pay lakhs of fines) बाद भरना होगा लाखों जुर्माना|
शिक्षा विभाग बड़े पैमाने पर एक्शन मोड में
बिहार का शिक्षा विभाग बड़े पैमाने पर एक्शन मोड में है। ताजा मामला निजी स्कूलों से जुड़ा है। विभाग ने सभी प्राइवेट स्कूलों को सोलह सितंबर तक का अल्टीमेटम दिया है। कहा है कि इस दौरान सभी प्राइवेट स्कूलों को रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है नियम उल्लंघन करने वालों पर विभाग लाखों का जुर्माना लगाएगा।
प्रदेश के बीस हजार से अधिक प्राइवेट स्कूलों को चेतावनी
जानकारी के अनुसार, शिक्षा विभाग ने पूरे प्रदेश के बीस हजार से अधिक प्राइवेट स्कूलों को चेतावनी दे दी है। इन स्कूलों ने अगर विभाग की बात नहीं मानी तो सत्रह सितंबर के बाद उन्हें लाखों रुपए का जुर्माना भरना होगा। सरकार ने जिन स्कूलों ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है वैसे स्कूलों को आखिरी चेतावनी दी है। इसका अंतिम डेडलाइन सोहल सितंबर रखा गया है।
प्राथमिक शिक्षा निदेशक मिथिलेश मिश्र ने
जानकारी के अनुसार, इस तिथि तक रजिस्ट्रेशन नहीं करवाने वाले स्कूलों को जुर्माना भरना पड़ेगा। प्राथमिक शिक्षा निदेशक मिथिलेश मिश्र की ओर से सभी जिलों को इस संबंध में आदेश दे दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि अभी तक लगभग चालीस हजार में से बीस हजार स्कूलों ने ही रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन दिया है।