माननीय सांसद पप्पू यादव जी के पिता जी इस दुनिया में नहीं रहे भगवान उनके आत्मा को शांति दे अच्छे लोग जल्दी ही चले जाते हैं।😭@pappuyadavjapl pic.twitter.com/7M0JGFUcII
— Priya Yadav (@priyarajbihar) September 17, 2024
MP Pappu Yadav: देखें VIDEO | पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के पिता का निधन, मधेपुरा में अंतिम संस्कार आज, देखें VIDEO |
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के ( Purnia MP Pappu Yadav’s father passes away) पिता का पटना एम्स में निधन, अंतिम संस्कार आज।
मेरी दुनिया उजड़ गई! मेरे सृजनकर्ता, आदर्श,
मेरे विचारकेंद्र, मेरे प्रेरणाश्रोत, मेरे पथप्रदर्शक,
मेरी शक्ति के उत्स पिताजी नहीं रहे!पापा आपके बिना मैं कुछ नहीं! 🙏🏼
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) September 17, 2024
जहां, पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव के पिता चंद्र नारायण यादव का आज सुबह पटना एम्स में निधन हो गया। उनकी उम्र 80 वर्ष से अधिक थी। वह लंबे समय से बीमार थे। अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव खुर्दा, मधेपुरा में किया जाएगा।
पूरी खबर: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव के पिता चंद्र नारायण यादव का आज सुबह पटना एम्स में निधन हो गया। वह 80 वर्ष से अधिक उम्र के थे। काफी समय से बीमार थे। इलाज के दौरान उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली।
पप्पू यादव और उनका पूरा परिवार इस समय गहरे शोक में है। उनके साथ उनकी मां शांति प्रिया, पत्नी राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन, बेटे सार्थक रंजन, बेटी प्रकृति रंजन, और बहन डॉ.अनीता रंजन सहित परिवार के अन्य सदस्य पटना एम्स में मौजूद थे।
आज सुबह 8 बजे के बाद उनके पार्थिव शरीर को पटना एम्स से उनके पैतृक गांव खुर्दा, मधेपुरा ले जाया गया, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।