
भोजपुर में गुरुवार की सुबह भीषण सड़क हादसा में 5 लोगों की मौत हो गई है। गाड़ी में सात लोग सवार थे। इसमें तीन पुरुष और दो महिलाओं की मौत हुई है। हादसा आज सुबह साढ़े पांच बजे हुई जहां ड्राइवर को झपकी आने से वह असंतुलित हो गया।
बीबीगंज पुल बीबीगंज फोर लेन एन एच-922 के पास हादसा
जानकारी के अनुसार हादसा गजराजगंज थान के बीबीगंज पुल बीबीगंज फोर लेन एन एच-922 के पास हुआ है। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया है। दो लोग बुरी तरह से घायल हैं। जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में एडमिट करवाया गया है। मरने वालों में भूप नारायण पाठक के पुत्र अर्पिता पाठक (25), विपुल पाठक (28), भूप नारायण पाठक (56); रेणु देवी(50) पति-भूप नारायण पाठक; तीन साल के विपुल पाठक के पुत्र हर्ष पाठक शामिल हैं।
विंध्याचल से दर्शन कर लौट रहा था पूरा परिवार
बताया जाता है कि विंध्याचल से दर्शन कर दानापुर के रहने वाला पूरा परिवार भोजपुर लौट रहा था, इसी दौरान गजराजगंज थाना क्षेत्र के बीबीगंज के पास ड्राइवर ने अपना संतुलन खो दिया। एक्सयूवी गाड़ी रोड के डिवाइडर से टकरा गई। पुल पर चढ़ते समय रेलिंग से कार (टीयूवी 300) की जबरदस्त टक्कर हो गई और यह हादसा हो गया। घटना गजराज गंज ओपी थाना क्षेत्र के बामपाली गांव के पास आरा-बक्सर फोर लेन पर हुई है। वहीं, ये मरने वाले और घायल हुए लोग सभी एक ही परिवार के हैं।