back to top
1 जुलाई, 2024
spot_img

Bihar News| Patna News|बिहार में फर्जी ई-चालान पर बड़ी सख्ती, बालू-पत्थर ढुलाई पर लगेगी रोक@Mines Department@Decision@New System

फर्जी चालान अब बीती बात। खनन विभाग पूरी तरह से सख्त। बालू माफिया अब फर्जी चालान पर बालू नहीं बेच पाएंगे। फर्जी चालान पर रोक की पूरी कवायद तैयार कर ली गई है। इसकी खोज का आसान तरीका निकाल लिया गया है। इस तरीके से फर्जी चालान लेकर चलने वाले तुरंत पकड़ में आ जाएंगे। कारण, ये पोर्टल है ना...

spot_img
spot_img
spot_img

Bihar News| Patna News|बिहार में फर्जी ई-चालान पर बड़ी सख्ती, बालू-पत्थर ढुलाई पर लगेगी रोक@Mines Department @Decision@New System| जहां, अब पूरे प्रदेश में फर्जी बालू चालान के आधार पर बिक्री नहीं होगा। इस (Sand and stone will no longer be transported on fake e-challan in Bihar) मामले में खान एवं भूतत्व विभाग ने जो सख्ती बढ़ाने का फैसला किया था, उसपर अमल शुरू हो गया है।

Bihar News|Patna News|पिछले दिनों मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा की अध्यक्षता में बैठक हुई थी।

अब, बालू और पत्थर समेत किसी भी लघु खनिज की ढुलाई फर्जी ई-चालान से नहीं हो सकेगा। इसका मकसद बालू के अवैध खनन और बिक्री पर अंकुश लगाना है। सरकार की राजस्व हानि को भी रोकना है। इसको लेकर पिछले दिनों मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा की अध्यक्षता में बैठक हुई थी। अब इसका क्रियान्वयन शुरू हो रहा है। जहां…

Bihar News|Patna News| खान एवं भूतत्व विभाग ने ई-चालान को ऑनलाइन कर दिया है

जानकारी के अनुसार, खान एवं भूतत्व विभाग ने ई-चालान को ऑनलाइन कर दिया है। ऐसे में अब कोई भी व्यक्ति कहीं भी इसका निरीक्षण कर सकेगा। खासकर बैरियर पर इसकी जांच आसानी से हो सकेगी। ई-चालान को देखकर यह पता लगाया जा सकेगा कि चालान किस गाड़ी के लिए निर्गत है, उसकी वैधता क्या है और कितनी मात्रा में कौन सा लघु खनिज कहां ले जाया जा रहा है।

Bihar News|Patna News| अब जिन घाटों से बालू का खनन हो रहा है, वहां के वाटरमार्क वाले ई-चालान

इससे पहले विभाग ने अपनी बैठक में यह निर्णय किया था कि अब जिन घाटों से बालू का खनन हो रहा है, वहां के वाटरमार्क वाले ई-चालान विभाग के स्तर पर ही जारी होंगे। इस निर्णय को अविलंब सभी जिलों में लागू करने का निर्देश दिया गया था। इसके बावजूद विभाग को यह जानकारी मिली है कि कुछ बालू घाटों से अब भी चालान जारी हो रहे हैं। इसके बाद विभाग ने सख्ती बढ़ा दी है।

Bihar News|Patna News| संबंधित गाड़ी का नंबर डालकर ई-चालान देखा जा सकेगा

नई व्यवस्था के अनुसार, खान एवं भूतत्व विभाग ने khanansoft.bihar.gov.in पोर्टल शुरू किया है। इस पोर्टल पर संबंधित गाड़ी का नंबर डालकर ई-चालान देखा जा सकेगा। विभाग ने बालू ढुलाई के लिए खनन सॉफ्ट में निबंधित जीपीएस लगे वाहनों पर चारों तरफ से लाल रंग की 20 इंच चौड़ी पट्टी रंगवाने का निर्देश वाहन मालिकों को दिया है। पट्टी पर चारों तरफ छह इंच के आकार में खनन वाहन निबंधन संख्या और वाहन संख्या अनिवार्य रूप से अंकित करना होगा।

Bihar News|Patna News| ई-चालान पर कई गाड़ियों में बालू ढुलाई के मामले

पिछले दिनों फर्जी ई-चालान और एक ही ई-चालान पर कई गाड़ियों में बालू ढुलाई के मामले सामने आए थे। इन घटनाओं को देखते हुए विभाग ने यह नई व्यवस्था विकसित की है। फिलहाल 15 जून से 15 अक्टूबर तक बालू का खनन बंद है, लेकिन 15 जून से पहले राज्य के कई हिस्सों में फर्जी ई-चालान को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं।

Bihar News|Patna News| जिलों को इस आदेश का पालन गंभीरता से करने के निर्देश

इन शिकायतों को ध्यान में रखते हुए विभाग ने वाटर मार्क पेपर पर चालान जारी करने का निर्देश जारी किया था, ताकि करोड़ों रुपये की राजस्व चोरी पर अंकुश लगाया जा सके। जिलों को इस आदेश का पालन गंभीरता से करने के निर्देश दिए गए थे।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News|Khutauna News| शादीशुदा था, फिर करने चला शादी, फूटा भांडा तो@प्रखंड प्रमुख@अपहरण@फिरौती@बंधक
--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें