बिहार के पूर्व मंत्री और राजद के कद्दावर नेता श्याम रजक ने एकबार फिर लालू प्रसाद और राजद को राम-राम कह दिया है। उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल से इस्तीफा देते कहा, मैं शतरंज नहीं जानता। धोखा खा गया।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
यह दूसरी बार है जब श्याम रजक राजद से बाहर निकले हैं। इससे पहले भी एक बार फिर श्याम रजक ने राजद छोड़कर जदयू ज्वाइन किया था। जदयू में नीतीश कुमार ने उन्हें मंत्री भी बनाया। लेकिन बाद में श्याम रजक ने राजद में घर वापसी कर ली थी।
आज राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव एवं दल के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा। @RJDforIndia @laluprasadrjd @yadavtejashwi @MisaBharti @RabriDeviRJD @JagdanandSingh2 pic.twitter.com/Bi3ZOVGGqJ
— Shyam Rajak ( श्याम रजक ) (@ShyamRajakBihar) August 22, 2024
पार्टी में राष्ट्रीय महासचिव के पद पर श्याम रजक थे। अपने इस्तीफे में श्याम रजक ने अपनी दिल की बात लिखी। उन्होंने लिखा कि ‘मैं शतरंज का शौकिन नहीं था, इसलिए धोखा खा गया. आप मोहरे चल रहे थे, मैं रिश्तेदारी निभा रहा था’
यह शायरी लालू परिवार पर तंज
श्याम रजक की यह शायरी लालू परिवार पर तंज मानी जा रही है। क्योंकि राजद में घर वापसी के बाद से 2020 में राजद ने उन्हें विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया। इसके बाद दिल्ली में हुई पार्टी की बैठक में तेजप्रताप यादव के साथ उनकी अनबन की भी बात सामने आई थी।
कई महीनों से चुप श्याम रजक ने अब इस्तीफा दे दिया है।संभावना है कि श्याम रजक जदयू में वापसी करेंगे। आपको बता दें कि श्याम रजक राजद के राष्ट्रीय महासचिव के पद पर थे। उन्होंने अपने पद और राजद की प्राथमिक सदस्यता दोनों से इस्तीफा दिया है।