
Bihar News| Child Labour| सरकार की ओर से सख्त कानून लागू करने और निगरानी के बावजूद बिहार में बाल श्रम रुक नहीं रहा।
अभी भी प्रदेश के सभी जिलों में छोटे-छोटे बच्चों को काम (Special teams will raid against child labor in Bihar) करते देखा जा सकता है। बच्चों से काम कराना गैर कानूनी है, लेकिन सामाजिक और आर्थिक हालातों के कारण छोटे बच्चे काम करने को विवश हैं।
Bihar News| Child Labour| बिहार में बाल श्रम के खिलाफ जीरो टॉलरेंस पर काम करने जा रही है
घरों से लेकर होटलों व चाय-नाश्ता की अस्थायी दुकानों से लेकर गैराजों तक में बच्चों से काम लिया जाता है। ऐसे में सरकार अब बिहार में बाल श्रम के खिलाफ जीरो टॉलरेंस पर काम करने जा रही है। जहां, हर घरों की जांच होगी।
जांच और छापेमारी के लिए विशेष टीमें गठित होंगी। रेडियो, टेलीविजन और अन्य सोशल मीडिया के माध्यमों से लोगों को बाल श्रम के खिलाफ पंचायत स्तर पर भी ग्राम प्रधानों और अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर काम करने की तैयारी में सरकार जुटी है। वहीं, हर तीन महीने में समीक्षा बैठक आयोजित कर प्रगति का जायजा लिया जाएगा।
Bihar News| Child Labour| भी जिलों में विशेष दस्ते गठित किए जा रहे हैं
जानकारी के अनुसार, सभी जिलों में विशेष दस्ते गठित किए जा रहे हैं। इन दस्तों का मुख्य उद्देश्य ईंट भट्टों पर छापेमारी कर बच्चों को मुक्त कराना है। इसके अलावा, आवासीय क्षेत्रों में भी जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। अपार्टमेंट्स और घरों में बाल श्रम के संभावित मामलों की गहन जांच की जाएगी।