Bihar News| Bihar Tanti Caste News| बिहार में तांती-ततवा फिर से अत्यंत पिछड़ी जातियों में शामिल| जहां, बिहार में आरक्षण पर सियासत के बीच सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बिहार सरकार ने तांती (ततवा) को अनुसूचित जाति (Tanti Caste) की सूची से बाहर कर दिया है। पूर्व (Tanti-Tatva again included among extremely backward castes in Bihar) की तरह यह जाति अत्यंत पिछड़ों की सूची में शामिल हो गई है।
Bihar News| Bihar Tanti Caste News| अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद स्थिति बदल गई है
इसे अत्यंत पिछड़ी जातियों की सूची (अनुसूची-1) में 33 वें नंबर पर रखा गया है। पिछले दिनों बिहार सरकार ने तांती-ततवा जाति को अनुसूचित जाति में शामिल किया था लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद स्थिति बदल गई है।
Bihar News| Bihar Tanti Caste News| सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अमल करते हुए
जानकारी के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अमल करते हुए राज्य सरकार ने तांती -ततवा को अत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि की सूची में शामिल कर दिया है। वहीं,तांती -ततवा के वैसे कर्मी व पदाधिकारी जिनकी नियुक्ति अनुसूचित जाति कोटि से हुई है,उन्हें अत्यंत पिछडा वर्ग कोटि में समायोजित करने का निर्णय किया है।
Bihar News| Bihar Tanti Caste News| जल्द ही इस कैटेगोरी के सभी कर्मी और पदाधिकारियों को
समायोजन की कार्रवाई संबंधित नियुक्ति प्राधिकार की ओर से की जाएगी। जल्द ही इस कैटेगोरी के सभी कर्मी और पदाधिकारियों को अत्यंत पिछडा वर्ग कोटि में स्थानांतरित किया जाएगा।
सूची में परिवर्तन के आधार पर तांती (ततवा) जाति के जिन लोगों को सरकारी नौकरी मिली है, वह कायम रहेगी। इसे अनुसूचित जाति से अत्यंत पिछड़ी जाति के कोटे में स्थानांतरित कर दिया जाएगा। इसके लिए संबंधित विभागों में पद सृजन किया जाएगा। यह जवाबदेही संबंधित नियुक्त प्राधिकार को दी जा रही है।