
Bihar Education Department: 70 हजार से अधिक शिक्षकों के वेतन पर लटकी तलवार! (The sword hangs over the salaries of more than 70 thousand teachers of Bihar!)| जहां,334 स्कूलों के टीचर अपनी हाजिरी नहीं बना पाएं हैं। यह कुल के आठ फीसद शिक्षक हैं जिनकी संख्या करीब सत्तर हजार है। जो, वेतन भुगतान से कहीं वंचित ना हो जाएं। ऐसी आशंका बन रही है।
बिहार के सभी 81,223 सरकारी स्कूलों में ऑनलाइन हाजिरी
बिहार के सभी 81,223 सरकारी स्कूलों में ऑनलाइन हाजिरी बनाना अनिवार्य कर दिया है। 25 जून से ही सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों और कर्मियों के लिए ऑनलाइन उपस्थिति लागू है। एक अक्टूबर 2024 से शिक्षकों का वेतन ऑनलाइन उपस्थिति के आधार पर ही मिलेगा।
बिहार के 70 हजार से अधिक शिक्षकों के वेतन पर तलवार
मगर, जो जानकारी विभाग से छनकर आ रही है उसके मुताबिक, बिहार के 70 हजार से अधिक शिक्षकों के वेतन पर तलवार लटक गई है। वजह यह है कि ऑनलाइन अटेंडेंस नहीं बना है। इससे ऐसे शिक्षकों की परेशानी बढ़ने वाली है।
ऐसे 334 विद्यालय हैं जहां के एक भी शिक्षक
शिक्षा विभाग के रिमाइंडर के बाद भी ऑनलाइन उपस्थिति नहीं बना रहे शिक्षकों के वेतन पर लाले पड़ने वाले हैं। ऐसे 334 विद्यालय हैं जहां के एक भी शिक्षक ऑनलाइन उपस्थिति नहीं बना रहे हैं।
प्रदेश के लगभग 92 फीसद शिक्षकों की ओर से
शिक्षा विभाग के मुताबिक, प्रदेश के लगभग 92 फीसद शिक्षकों की ओर से ही प्रतिदिन ऑनलाइन उपस्थिति ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर बनायी जा रही है। सिर्फ आठ प्रतिशत ही ऐसे शिक्षक हैं जो ऑनलाइन उपस्थिति नहीं बना रहे हैं। ऐसे शिक्षकों को हर हाल में ऑनलाइन उपस्थिति बनाना होगा, क्योंकि एक अक्टूबर से ऑनलाइन उपस्थिति के आधार पर ही वेतन मिलेगा।