पटना, देशज टाइम्स। जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Patna Airport) को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद से सुरक्षा एजेंसियों में अफरा-तफरी मच गई है। यह धमकी एस्टोनिया की एक इनक्रिप्टेड ईमेल सर्विस के जरिए एयरपोर्ट निदेशक के आधिकारिक ईमेल इनबॉक्स में सोमवार रात को भेजी गई थी।
धमकी भरे ईमेल से मचा हड़कंप
ईमेल में दावा किया गया कि एयरपोर्ट परिसर में बम लगाया गया है, जो कभी भी विस्फोट कर सकता है। सूचना मिलते ही बम थ्रेट असेसमेंट कमेटी ने रातभर पूरे एयरपोर्ट की तलाशी ली। एफआईआर दर्ज कर मामले को ईओयू साइबर सेल को सौंपा गया।
सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हुईं अलर्ट
CISF, स्थानीय पुलिस, बम निरोधक दस्ता, और श्वान दल को अलर्ट कर एयरपोर्ट के हर कोने की गहन छानबीन की गई। टर्मिनल, बैगेज एरिया, पार्किंग, और कार्गो सेक्शन को पूरी तरह खंगाला गया।राहत की बात यह रही कि कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक बरामद नहीं हुआ।
FIR दर्ज, साइबर जांच शुरू
एयरपोर्ट सुरक्षा अधिकारी विक्की सिंह की ओर से हवाई अड्डा थाना में मामला दर्ज कराया गया।सिटी एसपी दीक्षा ने बताया कि 18 जून 2024 को भी इस तरह की धमकी मिल चुकी है। पुलिस की मानें तो धमकी भेजने वाले ने गोपनीय ईमेल सर्विस और संभवतः VPN का प्रयोग किया है, जिससे जांच में मुश्किलें आ सकती हैं।
ईमेल की जांच में ये बात सामने आई
यह ईमेल एस्टोनिया की प्राइवेट सर्विस के जरिए भेजा गया है, जो बिना कानूनी आदेश के डाटा शेयर नहीं करती। साइबर एक्सपर्ट्स ने बताया कि यदि VPN का उपयोग हुआ है, तो आईपी ट्रेसिंग लगभग असंभव हो सकता है।