Bihar politics News| टाइगर अभी जिंदा है….। जहां, बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने 2024 लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद खुद को एकबार फिर स्थापित कर लिया है। जो कयास थे। जदयू टूट जाएगा। नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की स्थिति (Tiger is still alive in Bihar politics) बिगड़ेंगी। चौबीस लोकसभा के बाद पचीस विधानसभा चुनाव में बीजेपी उन्हें धकेल देगी। अब ऐसा कुछ भी संभव नहीं है।
Bihar politics News| केंद्र की एनडीए सरकार में नीतीश एक किंगमैकर के तौर पर उभरे हैं
कारण, केंद्र की एनडीए सरकार में नीतीश एक किंगमैकर के तौर पर उभरे हैं। भले, वह पीएम ना बने हों, लेकिन हैसियत में इजाफा हुआ है। खासकर यह, जो कलतलक उन्हें अपना बनकर विरोध में खड़े थे, अब उनका गुणगान गाना नहीं भूलेंगे। यही वजह है, पटना की सड़कों पर पोस्टर चस्पा हो गया है….टाइगर अभी जिंदा है।
Bihar politics News| बड़ा सियासी सामर्थ्य उनके बारह सांसदों की टीम दे रही जो अब केंद्र में
सीएम नीतीश कुमार(Nitish Kumar) को भी बड़ा सियासी सामर्थ्य उनके बारह सांसदों की टीम दे रही जो अब केंद्र में बनने वाली सरकार के नियंताओं में शामिल हो गए हैं। तीसरी बार एनडीए देश में सरकार बनाने जा रही है। यह पहली बार हुआ है जब नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा अकेले बहुमत का आंकड़ा नहीं छू सकी। हालांकि एनडीए के साथी दलों को मिलाकर सरकार जरूर बन रही है। वहीं जदयू की अहमियत इस गठबंधन में बढ़ चुकी है और नयी सरकार के गठन में भी जदयू की बड़ी भूमिका रहने वाली है।
Bihar politics News| पोस्टर के जरिए अलग-अलग संदेश जदयू के नेता राजधानी पटना में दे रहे हैं
पोस्टर के जरिए अलग-अलग संदेश जदयू के नेता राजधानी पटना में दे रहे हैं। राजधानी पटना में नीतीश कुमार(Nitish Kumar) का एक और पोस्टर लगाया गया है। ऐसा, उन बारह सांसदों के साथ किंगमेकर की स्थिति और समर्थकों, कार्यकर्ताओं की टीम की बदौलत संंभव है जहां, पटना की सड़कों पर एक पोस्टर दिख रहा है जो सुर्खियां बंटोर रहा है। इस पोस्टर में लिखा है,टाइगर अभी ज़िंदा है। जो नीतीश कुमार की अहमियत बता रहा है। यह पोस्टर कोतवाली थाने के पास बने होर्डिंग पार लगा है।
Bihar politics News| पोस्टर में Nitish Kumar के साथ दो बाघ भी दिखाए गए हैं
इस पोस्टर को जदयू नेता सोना सिंह की ओर से उनके तस्वीर के साथ लगाया गया है। पोस्टर में नीतीश कुमार(Nitish Kumar) के साथ दो बाघ भी दिखाए गए हैं। इस पोस्टर को लगाने वाले जदयू नेता सोना सिंह एक जदयू एमएलसी के भाई हैं। सोना सिंह ने इससे पहले भी एक पोस्टर पटना में लगवाया था जो काफी सुर्खियों में रहा। हाल में ही चुनाव परिणाम आने के बाद लगाए गए पिछले पोस्टर में नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की तस्वीर थी। पोस्टर में लिखा था ‘डबल इंजन सरकार, दोगुनी रफ्तार। तीसरी बार फिर मोदी सरकार, मोदी जी और नीतीश जी को हैट्रिक की बधाई।
Bihar politics News| सवाल भी, टाइगर निसंदेह जिंदा है
जिस तरह से चुनाव परिणाम के बाद केंद्र सरकार में जदयू के सीटों की अहमियत बनी है, केंद्र सरकार के गठन में नीतीश (Nitish Kumar) बड़े फैक्टर बने हैं। जिस नीतीश कुमार के बारे में दो माह पहले यह कहा जा रहा था, उनकी पार्टी खत्म हो गई। लोकसभा चुनाव में सबसे ज्यादा घाटा उन्हीं को होगा। मगर, हालात ने दिखाया। उनकी पार्टी और बारह सीटों पर चुनावी जीत और अब केंद्र में किंग मेकर की भूमिका बड़ी बात है। इसके बाद यह पोस्टर बता रहा है कि केंद्र की राजनीति में नीतीश कुमार की गूंज हमेशा है। हमेशा रहेगी सवाल भी वही है कि शायद टाइगर निश्चित तौर पर जिंदा है।