Demonetization| देखें VIDEO। नोटबंदी की आठवीं बरसी पर Tejashwi ने क्यों कहा, श्रद्धाजंलि देता हूं…देखें VIDEO।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
कहा, आज नोटबंदी की आठवीं बरसी है। प्रधानमंत्री जी द्वारा बिना सोचे समझे लागू किए गए इस फैसले के कारण मारे गए सैंकड़ों लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। नोटबंदी विश्व का सबसे बड़ा घोटाला है। इसके कारण भ्रष्टाचार में बेतहाशा वृद्धि हुई बीजेपी ने देशभर के प्रत्येक जिले में अपने लिए जमीनें खरीदी, फ़ाइव स्टार कार्यालय बनवायें, हजारों करोड़ के इलेक्टोरल बॉन्ड ख़रीदें।
तेजस्वी ने कहा कि स्विस बैंकों में 2014 के बाद भारत का काला धन बढ़ा, आतंकवादी घटनाओं में बढ़ोतरी हुई। सारे कथित भ्रष्टाचारी एजेंसियों के डर से बीजेपी में समा गए। वैसे प्रधानमंत्री जी और बीजेपी के लोग नोटबंदी के गुनाह को याद करने में अब सकुचाते, शर्माते और कांपते क्यों हैं?