Bihar Crime News|PatnaNews| नेउरा थाने के पास सर में मारी गोली। ऑन द स्पॉट मर्डर| जहां, पटना गोलियों से तड़तड़ा रहा। दीघा में जमीनी विवाद में पूर्व मुखिया के बेटे को गोलियों से भूना। अब, नेउरा थाना के पास नेउरा थाना क्षेत्र के बैचू टोला गांव निवासी स्व. रमेश यादव के 25 वर्षीय पुत्र और पूर्व मुखिया के भाई राकेश कुमार के सिर (Young man shot dead in Patna) में सटाकर अपराधियों ने गोलियों की बौछार कर दी। इससे पहले राकेश के दादा-दादी की भी हत्या हो गई थी। अब, पोते की हत्या से पूरा इलाका सन्न है।
Bihar Crime News|PatnaNews| ऑन द स्पॉट राकेश वहीं ढ़ेर हो गया
ऑन द स्पॉट राकेश वहीं ढ़ेर हो गया। वारदात, बीती देर रात की है। जहां, अपराधियों ने मखदुमपुर गांव के समीप रोनिया बांध के पास पहले से घात लगाए बैठे थे। जैसे ही, राकेश मखदुमपुर गांव के समीप रोनिया बांध के पास पहुंचा,अपराधियों ने राहुल के सर में गोली मार दी। राकेश कुमार की ऑन द स्पॉट मौत हो गई।
Bihar Crime News|PatnaNews| राकेश पटना से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान मखदुमपुर गांव
जानकारी के अनुसार, राकेश पटना से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान मखदुमपुर गांव के पास पहले से घात लगाए अपराधियों ने हमला बोल दिया। अपराधियों ने तीन गोली राकेश के सीने में उतार दी। मौके से फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। घटना की जानकारी पुलिस को दी।
Bihar Crime News|PatnaNews| मौके पर नेउरा थाने की पुलिस समेत विभिन्न थानों की पुलिस टीम पहुंची
जानकारी के अनुसार,सूचना मिलते ही मौके पर नेउरा थाने की पुलिस समेत विभिन्न थानों की पुलिस टीम पहुंची। शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। छानबीन में जुट गई है। बताया जाता है कि राकेश गोनवां पंचायत के पूर्व मुखिया का भाई था। कुछ साल पहले राकेश के दादा-दादी की भी हत्या कर दी गई थी। मौत के कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा हैं।
Bihar Crime News|PatnaNews| दादा-दादी की हत्या में आया था नाम
परिजनों ने आशंका जताई है कि जिस अवधेश कुमार राय ने दादा-दादी की हत्या की थी, उसी ने इस हत्याकांड को भी अंजाम दिया है। पुलिस ने परिजनों का बयान दर्ज कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
Bihar Crime News| PatnaNews| दानापुर डीएसपी पंकज कुमार मिश्रा ने बताया
दानापुर डीएसपी पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि नेउरा थाना क्षेत्र के मखदुमपुर गांव के पास बैचू टोला गांव निवासी राकेश कुमार को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। परिजनों का कहना हैं कि राकेश के हत्या उनके चाचा की ओर से ही अंजाम दिया गया है। घटना के संबंध में बताया गया की इन लोगों के पुस्तैनी जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था। वही घटना में संलिप्त अपराधी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही हैं।