Muzaffarpur News | Gaighat News | CSP संचालक Subodh Rai से 2.5 लाख लूट के 3 दिनों बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं जहां गायघाट सीएसपी संचालक से लूट में 3 दिनों बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। बावजूद पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी ज़ारी है। गायघाट सीएसपी संचालक सुबोध राय से अपराधियों ने ईंट पर वार कर दो लाख 50 हजार रुपए लूट लिए थे।
Muzaffarpur News | Gaighat News | बदमाशों के हुलिया पर पुलिस घटना के बाद से ही ताबड़तोड़ छापामारी कर रही है
गायघाट सीएसपी संचालक से दो लाख 50 हजार रुपये लूट के मामले में पुलिस द्वारा तीन दिनों बाद भी हाथ खाली हैं। सीएसपी संचालक सुबोध राय के बयान पर अज्ञात पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित के बताए बदमाशों के हुलिया पर पुलिस ने घटना के बाद से ही ताबड़तोड़ छापामारी कर रही है।
Muzaffarpur News | Gaighat News | चर्चा है कि लूटकांड में शामिल बदमाश स्थानीय हैं
बदमाश के संभावित ठिकानों पर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। हालांकि पुलिस के हाथ अब तक खाली है। घटना में संलिप्त अपराधी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। चर्चा है कि लूटकांड में शामिल बदमाश स्थानीय हैं, जो घटना के बाद से ही भूमिगत है। घटना के पूर्व से ही दो-तीन दिन से बाजार में सीएसपी संचालक का रेकी कर रहा था। मौका पाते ही संचालक से पिस्तौल के बल पर रुपया की लूटपाट कर लिया।
Muzaffarpur News | Gaighat News | थानाध्यक्ष पुरषोत्तम यादव ने बताया
विरोध करने पर ईट से पिटाई की गई। थानाध्यक्ष पुरषोत्तम यादव ने बताया कि लूट कांड में शामिल अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही है। पुलिस सभी बिदुओं पर जांच कर रही है। मालूम हो कि सोमवार की शाम सीएसपी संचालक से दो बदमाश बाइक सवार ने पिस्तौल के बल पर लूटपाट की थी। रुपये लूट के बाद बदमाश बाइक से भाग गया था।
Muzaffarpur News | Gaighat News | हाल के दिनों में बदमाशों की सक्रियता काफी बढ़ गई है
हाल के दिनों में बदमाशों की सक्रियता काफी बढ़ गई है। जानकारी के अनुसार गायघाट थाना क्षेत्र के धसपुरा के समीप सोमवार की शाम हथियार के बल पर बाइक सवार अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक को निशाना बनाया और लाखो रुपए लूटकर भाग निकला. बताया जा रहा है की पहले से घाट लगाए हुए अपराधियों ने सीएसपी संचालक पर ईंट फेंकर सिर फोड़ दिया और जैसे ही सीएसपी संचालक ने बाइक रोकी उसके बाद हथियार के बल पर लगभग ढ़ाई लाख रुपए छीनकर भाग निकले.
Muzaffarpur News | Gaighat News | सुबोध जारंग टेकुना में सीएसपी चलाते हैं, कांटा एसबीआई ब्रांच से ढाई लाख रुपए लेकर घर जारंग टेकुना जा रहे थे
वही सूचना के बाद गायघाट थाना की पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी। वह जारंग टेकुना में सीएसपी चलाते है और कांटा एसबीआई ब्रांच से ढाई लाख रुपए लेकर अपने घर जारंग टेकुना जा रहे थे, इसी बीच धसपूरा के समीप एक ईट भट्ठा के समीप अपाचे बाईक पर बैठे तीन अपराधियों ने ईट मारकर सिर फोड़ दिया जिसके बाद घेरकर हथियार दिखाकर बैग में रखे ढाई लाख रुपए और मोबाइल फोन लेकर भाग निकला। गायघाट थानाध्यक्ष पुरूषोत्तम यादव ने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है।