सीवान के नौतन थाना क्षेत्र के नौतन गांव में एक नाच पार्टी में बावर्ची का काम करने वाली 35 वर्षीया सुनीता देवी की गला दबाकर हत्या कर दी गई। मामला करीब आठ साल पुराना है जहां हत्या के पूर्व सुनीता से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया था। वह डांस पार्टी की टीम के साथ नौतन में सुरेश राम के मकान में किराए पर रह रही थी। उसकी लाश छत पर मिली थी। चौकीदार के बयान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
नौतन थाना के तत्कालीन जेएसआई आरके ओझा ने बताया था कि सुनीता देवी महाकाली नृत्य कला एवं ड्रामा पार्टी की सदस्य थी और नेपाल से आई थी। पिछले चार-पांच सालों से वह अपने पुत्र के साथ थी और डांस पार्टी के सदस्यों के लिए खाना बनाने का कार्य करती थी। ताजा मामला उसी सीवान के जामो थाना इलाक़े के माधोपुर से है जहां कोलकाता की 26 वर्षीय डांसर नंदनीदास की संदिग्ध मौत हो गई है। पढ़िए पूरी खबर
शुक्रवार की सुबह कोलकाता के श्यामनगर की रहने वाली डांसर नंदनीदास की संदिग्ध हालत में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। उसके साथ कमरे में रात को सोने वाली दूसरी डांसर ने बताया कि उसने जहर खा लिया। उसने यह भी बताया कि उसके साथ उसकी कुछ कहासुनी हो गई थी।
सीवान के सदर अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। पुलिस अभी हत्या और खुदकुशी के बीच झूल रही है। वहीं, माधोपुर के आर्केस्ट्रा संचालक सुजीत फरार हो गया है।
मामले में पुलिस ने हत्या की आशंका जताते हुए संचालक सुजीत की तलाश तेज कर दी है। जो सुबह लाश को सदर अस्पताल लाकर वहां से फरार है। थानाध्यक्ष राजेश यादव ने बताया कि मामले की जांच चल रही है।