
पूर्णिया (Purnia) । जिले में जमीन विवाद को लेकर हिंसक झड़प गोलीबारी में 2 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 6 लोग घायल हो गए हैं। मामला रूपौली थाना इलाके के बेला परसादी गांव का है। (Firing in land dispute in Purnia, Bihar. Two died and 6 injured) बताया जा रहा है रविवार की सुबह जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में मारपीट हो गई।
इस दौरान गोली लगने से मोहम्मद जहांगीर, पिता मोहम्मद सोहेल बुरी तरह जख्मी हो गए। वहीं, दूसरे पक्ष के भी चार लोग बुरी तरह घायल हो गए। जख्मी जहांगीर को लोगों ने रूपौली रेफरल अस्पताल पहुंचाया।
स्थिति गंभीर होने से जख्मी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। लेकिन सदर अस्पताल पहुंचने से पहले ही जहांगीर ने दम तोड़ दिया।
डॉक्टरों ने बताया
जहांगीर को बांए तरफ छाती में गोली लगी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं, दूसरे पक्ष के जयनब खातुन, मो. मोसलीम, अंगूरी खातुन व सबीना खातुन बुरी तरह घायल हो गए हैं. सभी को सदर अस्पताल में लाया गया है। लेकिन मो. मोसलीम की इलाज के दौरान ही मौत हो गया है।
मोसलीम के शर और शरीर के विभिन्न जगहों पर गंभीर चोट लगने से मौत हुई है। घटना के बाद दोनों गुट के लोग सदर अस्पताल पहुंचे, जिससे अस्पताल में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
वहीं, पुलिस दोनों मृतक के परिजनों को अस्पताल में ढूंढ रहे हैं। लेकिन किसी का भी पता चल नहीं रहा है। पुलिस दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अस्पताल में अभी भी गहमागहमी का माहौल बना हुआ है।