back to top
1 नवम्बर, 2024
spot_img

Bihar News| Bihar Repolling News| Bihar में होगा Repoll, दो Polling Booths पर पुनर्मतदान, Election Commission का कड़ा एक्शन

spot_img
spot_img
spot_img

Bihar News| Bihar Repolling News| Bihar में Repoll होगा। दो Polling Booths पर पुनर्मतदान का आदेश Election Commission ने दिया है। यह कड़ा एक्शन भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission Of India) ने बिहार की खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के दो मतदान केंद्रों पर लिया है। यहां, खगड़िया के दो मतदान केंद्रों पर 10 मई को पुनर्मतदान होंगे। बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय के मुताबिक बेलदौर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मतदान केंद्र संख्या 182 और 183 पर शुक्रवार (10 मई) को मतदान होगा। जिन दो बूथों पर फिर से चुनाव होगा, वहां असामाजिक तत्वों ने मतदान बाधित कर दिया था।

Bihar News| Bihar Repolling News|तीसरे चरण के दौरान खगड़िया संसदीय क्षेत्र के दो मतदान केंद्रों पर ईवीएम क्षतिग्रस्त

जानकारी के अनुसार, बिहार में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के दौरान खगड़िया संसदीय क्षेत्र के दो मतदान केंद्रों पर ईवीएम क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। इसको देखते हुए चुनाव आयोग ने इन दोनों मतदान केंद्रों पर दस मई को पुनर्मतदान कराने का आदेश दिया है।

Bihar News| Bihar Repolling News| 25-खगड़िया संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के 150 बेलदौर विधानसभा क्षेत्र में

राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, 07 मई को बिहार में लोकसभा चुनाव के तृतीय चरण के दौरान 25-खगड़िया संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के 150 बेलदौर विधानसभा क्षेत्र में अवस्थित मतदान केन्द्र संख्या 182 एवं 183 में असामाजिक तत्वों ने ईवीएम क्षतिग्रस्त कर दिया था। इसके कारण लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 58 के अधीन भारत निर्वाचन आयोग ने पुनर्मतदान कराये जाने का आदेश दिया है।

Bihar News| Bihar Repolling News| खगड़िया के अलावा, झंझारपुर, सुपौल, मधेपुरा और अररिया शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार, खगड़िया सीट पर मंगलवार को मतदान हुआ था। दरअसल, लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में बिहार की 5 सीटों पर मतदान हुआ था। जिन सीटों पर वोट डाले गए थे। इनमें खगड़िया के अलावा, झंझारपुर, सुपौल, मधेपुरा और अररिया शामिल हैं। खगड़िया के मतदान केंद्र संख्या 182 और 183 पर असामाजिक तत्वों द्वारा EVM में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया था।

Bihar News| Bihar Repolling News| चुनाव आयोग ने अब इन्ही दोनों बूथों पर फिर से चुनाव कराने का फैसला लिया है।

इससे मतदान प्रभावित हुआ था। चुनाव आयोग ने अब इन्ही दोनों बूथों पर फिर से चुनाव कराने का फैसला लिया है।खगड़िया में चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) और माकपा के बीच सीधा मुकाबला है। लोजपा-रामविलास ने व्यवसायी राजेश वर्मा को प्रत्याशी बनाया है। उनके सामने महागठबंधन से सीपीएम के संजय कुमार हैं। लोजपा प्रत्याशी चौधरी महबूब अली कैसर ने 2,48,570 मतों के अंतर से जीत दर्ज की थी। उन्होंने मुकेश सहनी को हराया था।

Bihar News| Bihar Repolling News| पुनर्मतदान की तिथि 10 मई, मतदान की अवधि सुबह 07:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक

मुकेश सहनी को 2,61,623 वोट मिले थे। आयोग के आदेश के अनुसार, खगड़िया संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के बेलदौर विधानसभा क्षेत्र में अवस्थित मतदान केन्द्र संख्या 182 और 183 पर पुनर्मतदान की तिथि 10 मई तथा मतदान की अवधि 07:00 बजे पूर्वाह्न से 06:00 बजे अपराह्न निर्धारित की गई है।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -