आरा,देशज न्यूज। आरा की नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म और आरा-पटना सेक्स कांड के आरोपी भोजपुर के संदेश के राजद विधायक अरुण यादव के खिलाफ पुलिस ने कोर्ट में चार्ज शीट दाखिल कर दिया है। चार्ज शीट दाखिल कर दिए जाने के बाद अब उन्हें फरार घोषित कर दिया गया है। उधर पुलिस अब तक सेक्स काण्ड के आरोपी विधायक अरुण यादव को गिरफ्तार करने में सफल नहीं हो सकी है।
इससे पुलिस की साख पर भी सवाल खड़े हुए हैं। पुलिस का कहना है, सेक्स कांड में आरोपी बनाए गए विधायक अरुण यादव की गिरफ्तारी को लेकर उनके सभी संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की गई किन्तु विधायक पुलिस के हाथ नहीं आ सके। पॉक्सो कोर्ट विधायक की गिरफ्तारी नहीं होने से पुलिस पर तल्ख टिप्पणी करता रहा है और भोजपुर पुलिस की कोर्ट में जमकर फजीहत भी होती रही है। अब कोर्ट के आदेश पर आरोपी विधायक की अचल संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है।
सीओ के नेतृत्व में फरार राजद विधायक अरुण यादव की अचल संपत्ति चिन्हित करने का काम पूरा किया जा चुका है। करीब 12 एकड़ भूमि अब तक चिन्हित की गई है जिसे जब्त की जाएगी। आरा पटना सेक्स काण्ड में राजद विधायक अरुण यादव को आरोपी बनाए जाने के बाद से ही भोजपुर पुलिस की भूमिका पर लोग अंगुली उठा रहे हैं। राजद के आरोपी विधायक अरुण यादव जिले में बालू कारोबार से जुड़े हुए हैं और कहा जा रहा है कि बालू के पैसे ने भोजपुर के वरीय पुलिस अधिकारियों के हाथ बांध दिए हैं।
आरा पटना सेक्स कांड के लगभग सभी आरोपी कानून के शिकंजे में कैद हो चुके हैं किंतु राजद विधायक के पद और पावर के आगे कानून के हाथ छोटे पड़ गए हैं। छात्र, नौजवान, व्यवसायी ,राजनैतिक दलों के नेता, बुद्धिजीवी, विद्वान, शिक्षाविद इन सबके बीच भोजपुर पुलिस की छवि को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हुआ है।
सेक्स कांड से आरा-पटना हिलाने वाले राजद विधायक अरुण यादव पर चार्जशीट, फरार घोषित
--Advertisement--
You must be logged in to post a comment.